आजादी के बाद तुष्टिकरण की नीति की वजह से देश का बटवारा हुआ ,अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया रतलाम
रतलाम,10 अगस्त (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महाविध्यालयीन इकाई विक्रम भाग द्वारा आज रंगोली परिसर में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सोहन परमार ने युवाओ को बताया कि देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली लेकिन सत्ता लोलुपता तथा तुष्टिकरण की नीति की वजह से देश का बटवारा हुआ। तब युवाओ की एकता और शक्ति की वजह से अंग्रजो को देश से बाहर करना संभव हुआ था।यही स्थिति आज पुनः वर्तमान में भी जातिवाद ओर तुष्टि करण के रूप में पैदा हो रही है। यदि देश का युवा जाग्रत हो कर एक साथ खड़ा हो जाये तो देश विरोधी गतिविधियों को रोका जा सकता है।
सोहन परमार ने कहा आज लोगो मे जातिगत अभिमान जगाया जा रहा है जो कि देश की अखंडता के लिए बहुत ही घातक है। हर जाति वर्ग का व्यक्ति स्वयं के जातिगत संगठन तथा शक्ति को दूसरों से प्रभाव शाली बताने के होड़ में आपस मे ही वाद विवाद कर रहे है। जो कि विरोधी ताकतों की सोची समझी साजिश है। आज बुद्धिजीवी युवाओ को समझना होगा ये सब ना हो और अपनी एकता को बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।