October 6, 2024

आज मध्य प्रदेश सहित रतलाम में टोटल लॉकडाउन, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी

रतलाम 12 जुलाई( इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से रविवार को पूरे प्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहेगा, किल कोरोना अभियान के तहत यह किया जा रहा है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के सभी कोरोना प्रभावित इलाकों के बाजार, दुकानें और परिवहन पूरी तरह बंद हैं।

इस दौरान रतलाम में भी जनता से घरों में ही रहने की अपील की गई है।जिसके बाद शहर की सड़को पर सनाटा छा गया। इमरजेंसी को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। सड़को के सभी चौराहो पर पुलिस बल खड़ा होकर लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवा रहा है। वही निगम अमला शहर के हर क्षेत्र में सैनिटाइजर कार्य में जुटा हुआ है।

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में मिले 544 कोरोना पॉजिटिव
मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 544 कोरोना मरीज मिलने से स्थिति और खराब हो गई है। अब तक मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17201 पहुंच गई है। वहीं 12679 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं और 3878 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 644 लोगों की जान जा चुकी है।

रतलाम में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
रतलाम में देर रात मेडिकल कॉलेज लैब से आई 231 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 6 सैंपल पॉजिटिव आए हैं। इसके पहले शनिवार शाम को जिला अस्पताल द्वारा 34 सैंपल की जांच में एक सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिला था। इनमें रतलाम के 4 पॉजिटिव सैंपल पटवारी कॉलोनी, डोंगरे नगर, राम मंदिर क्षेत्र एवं अरिहंत परिसर से इनके अलावा एक पॉजिटिव पिपलोदा, एक रिंगनोद तथा एक जावरा का पॉजिटिव है। अब जिले में 217 पाजिटिव हो चुके हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds