December 26, 2024

आज नेतन्याहू के साथ गुजरात में 8 किमी लंबा रोड शो करेंगे मोदी

israelpm -ll

अहमदाबाद,17 जनवरी(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की छह दिवसीय यात्रा पर आए अपने इजराईली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ आज यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और यहां हवाई अड्डे से महात्मा गांधी के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम तक करीब आठ किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।

एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो
दोनो नेता खुली जीप में करीब 40 मिनट में साबरमती आश्रम तक रोड शो करते हुए जाएंगे। इस दौरान नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा के स्वागत के लिए हवाई अड्डा समेत कई स्थानों पर भारतीय संस्कृति और कला तथा भारत और इजरायल की दोस्ती की झांकी प्रस्तुत करने वाले मंच भी बने रहेंगे। यह रोड शो एयरपोर्ट सर्किल, शाहीबाग, सुभाष ब्रिज आरटीओ होते हुए साबरमती आश्रम पहुंचेगा। साबरमती आश्रम में मोदी और नेतन्याहू महात्मा गांधी का श्रद्धांजलि देंगे और कुछ समय गुजारेंगे।

जापानी पीएम के साथ भी किया था रोड शो
इससे पहले गत 13 सितंबर को मोदी ने बुलेट ट्रेन परियोजना के काम का उद्घाटन करने आए जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे तथा उनकी पत्नी के साथ भी हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक संयुक्त रोड शो किया था।

राष्ट्र को सर्मिपत करेंगे उद्यमिता और प्रौद्योगिकी केंद्र
मोदी और उनके इसराईली समकक्ष नेतन्याहू यहां अपनी यात्रा के दौरान एक उद्यमिता और प्रौद्योगिकी केंद्र राष्ट्र को सर्मिपत करेंगे। गुजरात सरकार के सार्वजनिक निजी भागीदारी वाले निकाय अंतर्राष्ट्रीय उद्यमिता और प्रौद्योगिकी केंद्र (आईक्रिएट) का गठन उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है। यह उद्यमियों को कोष, जगह, संरक्षण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। आईक्रिएट के अधिकारियों ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री इस मौके पर दोनों देशों की 38 उद्यमशीलता परियोजनाओं को पुरस्कृत भी करेंगे। इनमें से 18 परियोजनाएं भारत की और 20 इसराईल की हैं। आईक्रिएट की विज्ञप्ति में कहा गया है कि सितंबर 2012 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने आईक्रिएट के परिसर के लिए देव धोलेरा में 40 एकड़ के प्लॉट में भूमि पूजन किया था।

दोनो स्टार्ट अप के सीईओ तथा नवाचार करने वालों से मिलेंगे। वे वीडियो लिंक के जरिए बनासकांठा के सुईगाम तालुका को पानी का खारापन मिटाने वाले एक सचल वैन भी समर्पित करेंगे। दोनो संबोधन भी करेंगे। इसके बाद दोनो प्रधानमंत्री दोपहर बाद लगभ साढ़े तीन बजे साबरकांठा जिले के वरदाड में सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने वाले कृषि उत्कृष्टता केंद्र का भी दौरा करेंगे। वहीं से वे वीडियो लिंक के जरिये कच्छ जिले के कुकमा में खजूर उत्पादन संबंधी ऐसे ही उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। शाम करीब पांच बजे नेतन्याहू मुंबई रवाना हो जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी को नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा और 130 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ नयी दिल्ली पहुंचा था। उनकी यह भारत यात्रा मोदी की इजराईल यात्रा के महज छह महीने बाद हो रही है हालांकि किसी इजराईली प्रधानमंत्री का यह 15 साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहा भारत दौरा है। इससे पहले इजराईल के पूर्व प्रधानमंत्री ऐरियल शेरोन 2003 में भारत आए थे। वह 19 जनवरी को स्वदेश लौट जांएगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds