आज घर-घर जन्म लेंगे कान्हा पालने में झूलेंगे बालगोपाल
रतलाम,03 सितम्बर(इ खबरटुडे)। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को कन्हैया का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर व घर में तैयारियों को लेकर उत्सव समिति भी सक्रिय हो गई है। सोमवार रात 12 बजते ही घर व मंदिरों से आलकी की पालकी जय कन्हैयालाल की के स्वर सुनाई देंगे।नगर के प्रमुख गोपाल मंदिरो में विशेष साज-सज्जा की गई है। नगर के मुख्य चौराहो पर दही हांड़ी टांगी जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर में पुलिस विभाग सक्रिय हो चूका है ,सड़को पर विवाद व झगड़ा करने वाले लोगो पर पुलिस की नज़र रहेगी।
माखन मिश्री का प्रसाद बांटा जायेगा । पर्व को लेकर गली-मोहल्लों में 200 से ज्यादा मटकियां टांगी गई है । जिन्हें युवाओं की टोलियों ने रात में ही उतारेगी । गोपाल मंदिर, मेहंदी कुई बालाजी मंदिर, श्रीराम मंदिर, गीता मंदिर, रानी जी का मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से भीड़ दिखाई दे रही है । कन्हैया के जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में नयनाभिराम सजावट कर प्रभु प्रतिमाओं का शृंगार किया जा रहा है । छोटे बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में इठलाते दिखाई दिये ।