January 10, 2025

आंबेडकर जयंति पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

pm-modi-in mhu

नई दिल्ली,14 अप्रैल(इ खबरटुडे)। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 127वीं जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। इस मौके पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी है। संसद में आयोजित एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय मंत्री व विपक्षी दलों के कई नेता डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

इस दौरान कार्यक्रम में बौद्ध धर्म गुरू भी शामिल हुए। आंबेडकर जयंती के मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं और इसी कड़ी में पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बाब साहब की जन्मभूमि महू में हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

जयंती के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवायजरी जारी कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कई राज्यों में हाई अलर्ट भी घोषित किया गया है। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है।

You may have missed