December 25, 2024

अस्पताल ले जाने के लिए कहा तो पति ने परिवार के साथ मिलकर पत्नी को केरोसिन डाल जलाया

fir

ससुराल वालों पर प्रताड़ना और जानलेवा हमले का मामला दर्ज

रतलाम,28 सितम्बर(इ खबरटुडे)।ससुराल वालों से अस्पताल ले जाने के लिए कहा तो पति ने परिवार के साथ मिलकर केरोसिन डाल जला दिया ।जावरा के कडाचुरपुरा में एक व्यक्ति ने अपनी बहनों और मां-बाप के साथ मिलकर पत्नी को केरोसीन डालकर जला दिया। हादसे में महिला 45 फीसदी झुलस गई।

पुलिस के अनुसार शबनम (20) रतलाम नगर के नाहरपुरा की रहने वाली है। उसका विवाह 3 वर्ष पूर्व जावरा के कडाचुरपूरा में रहने वाले husband_fire_ शाकिर पिता पप्पू कुरेशी से हुआ था। मंगलवार रात शबनम की तबीयत खराब होने पर उसने ससुराल वालों से अस्पताल ले जाने के लिए कहा।

इस पर ननंदे और सास उससे विवाद करने लगी और उससे कहा कि तेरे पिता के घर से रुपए लेकर आना फिर इलाज कराएंगे। तू हमेशा बीमारी के बहाने करती है। इसी बीच पति और नंदोई भी वहां पहुंच गए और विवाद बढ़ गया। ननंद लाडो केरोसिन का डब्बा लाई और शाकिर को दे दिया।

शाकिर ने शबनम पर केरोसिन डाला और माचिस की तीली जलाकर फेंक दी। इससे शबनम के कपड़ों में आग लग गई और वह जल गई । इसके बाद भी ससुराल वाले उसे जावरा के एक निजी अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर रतलाम से शबनम के पिता और अन्य परिजन जावरा पहुंचे और शबनम को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।

 

बुधवार सुबह जावरा शहर थाने के एएसआई आरएस डावर जिला अस्पताल पहुंचे और शबनम के बयान लिए। डाबर ने बताया कि मामले में आरोपी पति शाकिर कुरैशी ससुर पप्पू कुरेशी सास मुन्नी बाई नंदोई मुबीन पिता लियाकत, ननद लाडो पिता पप्पू, सोनू पिता पप्पू और मुबिना पति लियाकत के खिलाफ प्रताड़ना और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds