असम में आई बीजेपी, राहुल ने मानी हार; ममता की जीत के बाद बंगाल में हिंसा
नई दिल्ली/कोलकाता18 मई (इ खबरटुडे)। असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ गए। असम में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है। वहीं, बंगाल में ममता और तमिलनाडु में जयललिता ने अपनी कुर्सी बरकरार रखी है। इन चुनावों में कांग्रेस को सबसे ज्यादा घाटा हुआ है। राहुल गांधी ने हार मान ली। इधर, बंगाल में हिंसा की खबरें आ रही हैं। आसनसोल में टीएमसी वर्कर्स ने सीपीएम के ऑफिस में आग लगा दी।
1. नरेंद्र मोदी- देश भर में लोगों का बढ़ा बीजेपी पर भरोसा
– पीएम ने पांच राज्यों में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन को लेकर पार्टी मेंबर्स और नेताओं को बधाई दी।
– उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”देशभर में लोगों का बीजेपी पर विश्वास बढ़ रहा है। लोग इसे ऐसी पार्टी के तौर पर देख रहे हैं जो चौतरफा और समावेशी विकास कर सकती है।”
– ”असम, बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में पार्टी के लिए काम करने वाले मेंबर्स और नेताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद।”
– ”बीजेपी असम के लोगों का सपना पूरा करने के लिए हर कोशिश करेगी। राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।”
2. राहुल गांधी- जीत के लिए करेंगे मेहनत
– कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट ने ट्वीट कर कहा, ”मैं चुनाव जीतने वाले दलों को शुभकामनाएं देता हूं।”
– ”इलेक्शन में मेहनत करने वाले सभी कांग्रेसी नेताओं-वर्कर्स और एलांयस के साथियों को धन्यवाद।”
– ”हम विनम्रता से इस फैसले को स्वीकर करते हैं। ”
– ”हम तब तक कड़ी मेहनत करेंगे जब तक कि लोगों का विश्वास और भरोसा नहीं जीत जाते।”
3. अमित शाह- जो भी जीता पर कांग्रेस हर जगह हारी
– असम में जीत और बाकी राज्यों में ठीकठाक प्रदर्शन के बाद बीजेपी उत्साहित है।
– दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी प्रेसिडेंट ने कहा, ”नॉर्थ ईस्ट से बीजेपी केलिए अच्छे संकेत हैं।”
– ”असम हमारे लिए मायने रखता है। यहां से कांग्रेस के प्रधानमंत्री थे इस राज्य में हमे दो तिहाई बहुमत मिला है।”
– ”मैं असम के लोगों को कहना चाहता हूं, असम में विकास होगा, आने वाले दिनों में असम देश के विकसित राज्यों में गिना जाएगा।”
– ”केरल में 6 वोट मिले थे इसमें एलडीए के एलािज को मिलाकर 15 फीसदी वोट मिले हैं।”
– शाह ने कहा कि असम के अलावा बाकी राज्यों में भी बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया। बाकी राज्यों में भले ही कोई और जीता हो लेकिन सब जगह कांग्रेस को हार मिली।
– ”जो-जो कांग्रेस के साथ गए वो हारे हैं।”
ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली से की गई मेरे खिलाफ साजिश
– पश्चिम बंगाल में ममता की पार्टी रिकार्ड जीत दर्ज कर रही है। ममता कल नए विधायकों के साथ मीटिंग करेंगी और 27 को शपथ लेंगी।
– बंगाल में जीत के बाद ममता ने कहा, ” हम रिजनल पार्टी हैं लेकिन दिल्ली से कोलकाता तक साजिश की गई। लेकिन अर्जुन जैसे ने तय कर लिया था वैसे ही मेरा निशाना कुछ और ही था।”
– ”चुनाव के वक्त सरकार को परेशान करने की कोशिश हुई। सेंट्रल पुलिस के नाम पर परेशान किया गया। एंबुलेंस पर ताला मार दिया गया।
– ”मेरे पर जो आरोप लगे उससे मुझे व्यक्तिगत दुख हुआ। जो गलती करता है उसे शिक्षा लेने की जरूरत है।”
दिल्ली में क्या होगा रोल?
– ”मैं बहुत छोटा आदमी हूं, मैं सेंटर में काम किया है बंगाल के अलावा फिर सेंटर में काम कर सकती हूं।”
– ”जो मेरे मैनिफेस्टो है, जो वादा किए हैं। हम वादा निभाते हैं। स्टेट गवर्नमेंट को मुआवजा चाहिए।”
– इसी दौरान थर्डफ्रंट को लेकर उन्होंने कहा, ”देखते जाइए अागे क्या होता है।”
– ”लालू-नीतीश से हमारे रिश्ते अच्छे हैं।”
– राज्यसभा में बीजेपी को सपोर्ट करेंगी?
– ममता ने कहा, ”मैं पहले भी कह चुकी हूं कि मैं बीजेपी के साथ नहीं जाउंगी।”
कोलकाता में नारा- ठंडा-ठंडा कूल-कूल-घोरे-घोरे तृणमूल
– कोलकाता में ममता के घर के बाहर जश्न शुरू हो गया है।
– ममता के घर के बाहर सैकड़ों पार्टी मेंबर नारा लगा रहे हैं- ठंडा-ठंडा कूल-कूल-घोरे-घोरे तृणमूल यानी ठंडा-ठंडा कूल-कूल, घर-घर में तृणमूल।
कौन कहां आगे
असम (कुल सीट-126)
– बीजेपी+- 85
– कांग्रेस- 25
– एआईयूडीएफ- 12
– अन्य- 4
———–
प. बंगाल (कुल सीट-294)
– टीएमसी- 212
– लेफ्ट+कांग्रेस- 72
– बीजेपी- 6
– अन्य- 4