January 24, 2025

अयोध्या मामले की चार जनवरी को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

kot

नई दिल्ली,25 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के मालिकाना हक से जुड़े मामले में चार जनवरी को सुनवाई करेगा। सुनवाई प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और जस्टिस एसके कौल की पीठ करेगी। माना जा रहा है कि इसी दिन पीठ इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय पीठ के गठन का फैसला करेगी।सुप्रीम कोर्ट की यह तीन सदस्यीय पीठ इसी मामले में 2010 में आए इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली 14 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने फैसले में 2.77 एकड़ की भूमि को तीन पक्षकारों सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच बांटने का आदेश सुनाया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 29 अक्टूबर, 2018 को मामले की सुनवाई जनवरी 2019 के पहले हफ्ते में तय की थी। जनवरी में मामले की नियमित सुनवाई पर फैसला किया जाएगा। बाद में एक याचिका में मामले की तत्काल सुनवाई की भी अपील की गई थी।

You may have missed