देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

अमेरिका के फ्लोरिडा में ऑनलाइन गेम टूर्नामेंट के दौरान फायरिंग, 3 की मौत; हार से नाराज था हमलावर

फ्लोरिडा (अमेरिका),27 अगस्त (इ खबरटुडे)। फ्लोरिडा के जैक्सनविले एंटरटेनमेंट कॉम्प्लेक्स में रविवार रात हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें हमलावर भी शामिल है। हमले में 11 लोग जख्मी हो गए। घटना ऑनलाइन वीडियो गेम टूर्नामेंट के दौरान हुई। हमलावर ने टूर्नामेंट में हार से नाराज होकर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने बताया, “हमलावर की पहचान 24 साल के डेविड कैट्ज के तौर पर हुई है। घटनास्थल से उसकी बॉडी मिली। डेविड बाल्टीमोर का रहने वाला था।” बताया जा रहा है कि डेविड ने घटनास्थल पर ही खुद को गोली मार ली। उसके पास से एक गन बरामद की गई।

जैक्सनविले कॉम्प्लेक्स में कई गेम्स बार, 20 रेस्टारेंट और 70 स्टोर हैं। घटना जीएलएच एफ गेम बार में उस वक्त हुई जब एक टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाइंग राउंड चल रहा था। गेमिंग टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली कंपनी ईए स्पोर्ट्स ने कहा है कि वह इस मामले में अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। इस कंपनी के साथ दुनियाभर के 25 करोड़ से ज्यादा खिलाड़ी जुड़े हैं।

‘मेरे अंगूठे में गोली लगी’: मौके पर मौजूद 19 साल के ड्रिनी ग्जोका ने बताया कि बुलेट मेरे अंगूठे में आकर लगी। मैं बाल-बाल बच गया। एक और चश्मदीद रेयान अलमोन ने बताया- “फायरिंग की आवाज सुनते ही मैं नीचे की तरफ झुक गया और रेस्टरूम की तरफ भागा। मैं करीब 10 मिनट वहां रुका और फिर घटनास्थल से बाहर निकलने में कामयाब हुआ। मैं अभी भी सदमे में हूं।

फ्लोरिडा में इस साल गोलीबारी की दूसरी बड़ी घटना: पिछले फरवरी में फ्लोरिडा के एक हाईस्कूल में एक बंदूकधारी हमलावर ने 17 लोगों की हत्या कर दी थी। मरने वालों में बच्चे और टीचर शामिल थे। घटना के बाद ही पूरे अमेरिका में बंदूक को लेकर कानून कड़े करने की मांग ने जोर पकड़ा था।

Back to top button