January 9, 2025

अभिनेत्री साधना का मुंबई में निधन

actress-sadhna
मुंबई,25 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।अभिनेत्री साधना का मुंबई में निधन हो गया है। वह 74 साल की थीं और काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं। 60 के दशक की मशहूर अदाकारा साधना ने ‘मेरा साया’, ‘राजकुमार’, ‘मेरे महबूब’, ‘वो कौन थी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। मुंह के कैंसर से पीड़ित साधना पिछले साल भी आईसीयू में भर्ती हुई थी जब उनकी नौ घंटे लंबी सर्जरी चली थी।

 फैशन की दुनिया में ‘साधना कट’ काफी लोकप्रिय 
साधना को उनके हेयरस्टाइल की वजह से भी खासी लोकप्रियता हासिल हुई और एक दौर में फैशन की दुनिया में ‘साधना कट’ काफी लोकप्रिय भी रहा। करीना कपूर की मां बबीता की चचेरी बहन साधना के कई गीत काफी सुपरहिट रहे, ‘झुमका गिरा रे’ और ‘मेरे साया साथ होगा’ कुछ ऐसे ही गीत हैं। शनिवार को साधना का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उन्होंने ‘आरज़ू’, ‘मेरे मेहबूब’, ‘लव इन शिमला’, ‘मेरा साया’, ‘वक़्त’, ‘आप आए बहार आई’, ‘वो कौन थी’, ‘राजकुमार’, ‘असली नकली’, ‘हम दोनो’ जैसी कई मशहूर हिंदी फ़िल्मों में काम किया था.साधना का पूरा नाम साधना शिवदासानी था और उनके नाम पर ‘साधना कट’ हेयरस्टाइल बेहद मशहूर हुआ था. ट्विटर पर कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
अभिनेत्री आशा पारेख के मुताबिक़, ”पिछले हफ़्ते ही हम मिले थे और हमारी पार्टियां होती थीं, जिनमें हम बीते ज़माने की एक्ट्रेसेज़– हेलेन, वहीदा रहमान, शम्मी आंटी और कई लोग मिलते थे. उनकी तबियत पहले से ख़राब थी और पांच-छह कोर्ट केस भी चल रहे थे, जिनके चलते वह परेशान थीं. उन्होंने कभी अपना दुख हमसे साझा नहीं किया.’

You may have missed