November 15, 2024

अपमान को और चीन की बौखलाहट को समझते हुए अब पूरी ताकत से चायना के सामान का बहिष्कार जारी रखना चाहिये-हिम्मत कोठारी

भारत सिर्फ भौक सकता है -सरकारी नियत्रंण चीनी अखबार ग्लोबल टाईम्स

रतलाम,20 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।पूर्व गृहमंत्री एवं वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि चीन के सरकारी नियत्रंण वाले अखबार ग्लोबल टाईम्स में चाईना के सामान के बहिष्कार से बौखलाकर यह लिखना कि भारत सिर्फ भौक सकता है इस भडास पर श्री कोठारी ने कडे शब्दो में निन्दा की है और कहा कि इस प्रकार की भाषा का उपयोग कर हमारे देश की जनता का खुला अपमान है ।
भारत की जनता को इस अपमान को और चीन की बौखलाहट को समझते हुए अब पूरी ताकत से चायना के सामान का बहिष्कार जारी रखना चाहिये । भारत मेें निरन्तर चायना के सामान की खपत से हमारे देश के कारखाने लगातार बंद होते जा रहे है , मजदूर और युवा बेराजगार हो रहा है जिससे नये रोजगार के अवसर भी समाप्त हो गये है । हमारे देश की पूंजी चायना से निर्मित सामान खरीदने में चीन जा रही है। इससे भारत देश आर्थिक दृष्टि से कमजोर हो रहा है ।

श्री कोठारी ने कहा कि चीन पाकिस्तानपरस्त आतंकवाद को खुले आम समर्थन कर रहा है । आंतकवाद के खिलाफ भारत की लडाई को अन्र्तराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के आतंकवादियो को अपना समर्थन कर भारत की लडाई को कमजोर कर रहा है । चीन का मकसद यही है कि आर्थिक रूप से भारत कमजोर हो । इसलिये श्री कोठारी ने अपील की है कि चायना निर्मित सामान का लगातार बहिष्कार जारी रखना चाहिये ।

श्री कोठारी ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि अगर हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया के सपनो को साकार करना हो तो केन्द्र सरकार चायना से आने वाले सामानो पर डयूटी इतनी बढा देना चाहिये कि चायना का सामान हमारे देश में निर्मित होने वाले सामान से सस्ता न हो ।

श्री कोठारी ने केन्द्र सरकार से यह भी मांग की है कि चायना से आने वाले हर सामान पर मेड इन चायना लिखा होना अनिर्वाय करना चाहिये एवं इलेक्ट्रानिक एवं अन्य पार्टस भारत में असेम्बल कर बनाई जाती है उस पर भी मेड इन चायना असेम्बल इन इंडिया लिखा होना चाहिये । जिससे आम लोग जान सकेगे कि सामान कहाॅ पर निर्मित हुआ है । श्री कोठारी ने जनता से अपील की है कि भले ही वर्तमान में भारत में निर्मित होने वाले उत्पाद थोडा मंहगा पडते है किन्तु चायना के माल से ज्यादा टिकाउ एवं उच्च क्वालिटि के होते है जिससे हमारे देश की पूंजी देश मेें ही रहेगी और देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा एवं इससे हमारे यहाॅ के कारखाने एवं उद्योगो में युवाओं के लिये रोजगार के नवीन अवसर सृजित होगे ।

You may have missed