December 24, 2024

अनूपपुर के एक बूथ पर शनिवार को दोबारा डाले जाएंगे वोट

vvpat_india_gujrat_election

भोपाल,30 नवंबर (इ खबरटुडे)।अनूपपुर के मौहरी पोलिंग बूथ पर एक दिसंबर को दोबारा वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने 28 नवंबर को यहां जो मतदान हुआ था, उसे निरस्त कर दिया है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। यहां शनिवार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और मतदाता रजिस्टर में 56 वोटों का अंतर आने से अनूपपुर विधानसभा के मौहरी मतदान केंद्र में पुनर्मतदान की सिफारिश की गई थी। यहां ईवीएम का संचालन कर रहा अधिकारी लंच करने के लिए चला गया था। इस दौरान जिस कर्मचारी को लगाया, उसे मशीन चलाना नहीं आता था और उसने गलत बटन दबाई।

 

इससे मशीन में वोट दर्ज ही नहीं हुए। ईवीएम में कुल 550 मत दर्ज हुए हैं, जबकि रजिस्टर में 606 मतदाताओं के नाम हैं। इस गड़बड़ी को देखते हुए पर्यवेक्षक ने पुनर्मतदान की सिफारिश की थी।

जिसके बाद चुनाव आय़ोग ने यहां पुनर्मतदान कराने का फैसला किया है। अब शनिवार को अनुपपूर विधानसभा सीट के इस पोलिंग बूथ पर सभी 606 वोटर्स को दोबारा मतदान करना होगा। यहां से भाजपा के लिए रामलाल रौतेल, कांग्रेस की तरफ से बिसाहूलाल सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds