December 25, 2024

अखिलेश तो गधे से भी डर गए, मैं लेता हूं प्रेरणा: मोदी

madi smail

बहराइच (यूपी)23 फरवरी(इ खबर टुडे )। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव के पांचवें चरण के प्रचार के लिए गुरुवार को बहराइच में रैली को संबोधित किया। अखिलेश यादव के गधे वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा, अखिलेशजी को तो गधे का भी डर है। आखिर क्या जरूरत थी गुजरात के गधे पर निशाना साधने की।

बकौल मोदी, मैं इस देश की जनता के लिए काम करता हूं। सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक है। गधा मालिक का दिया काम पूरा करता है। मैं भी गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं। गधा स्वामी भक्त होता है। यूपीए सरकार ने भी गधे पर स्टाम्प निकाला था।
मोदी ने कहा अखिलेश गधे पर तो कमेंट करते हैं, लेकिन उनके राज में एक भैंस खो जाए तो पूरा प्रशासन उसे खोजने में लग जाता है। अखिलेशजी ने जिन लोगों से हाथ मिलाया है, ये वो ही लोग हैं, जिन्होंने पिछली सरकार में गधे पर डाक टिकट जारी किया था। आप जहां के गधों की बात कर रहे हो, वो वही जगह है जहां गांधी, सरदार पटेल ने जन्म लिया है, कृष्ण ने उसे अपनी कर्मभूमि बनाया है। समाजवादी पार्टी के जिन नेताओं पर गंभीर आरोप है, अखिलेश उनके लिए वोट मांग रहे हैं। इसलिए उत्तरप्रदेश को ऐसी सरकार नहीं चाहिए। लोग शुभ काम में गायत्री मंत्र जाप करते हैं, दो लोग ऐसे हैं, जो चुनाव अभियान कर रहे हैं तो गायत्री प्रजापति का मंत्र जपते हैं।
अखिलेश में यूं कही थी गधे वाली बात
रायबरेली में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य गुजरात के बारे में टिप्पणी करते हुए फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी सियासी बयानबाजी में शामिल कर लिया था। अखिलेश ने अपने बयान में गुजरात सरकार के जंगली गधों के विज्ञापन को निशाने पर लेते हुए कहा था कि मैं सदी के महानायक से अपील करता हूं कि वो गुजरात के गधों का विज्ञापन ना करें। इस दौरान अखिलेश ने उस विज्ञापन की लाइने भी पढ़ीं जो अमिताभ बच्चन ने कहीं हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds