January 14, 2025

अक्टूबर से शुरु होगा समाजवादी पार्टी का चुनावी अभियान

mulayam
लखनऊ,06सितम्बर (इ खबरटुडे)। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी भी अपने चुनाव अभियान में पीछे नहीं रहना चाहती. हालांकि बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी इस मामले में आगे निकल चुके हैं. एसपी ने अगले माह अपने चुनावी अभियान को शुरू करने का निर्णय लिया है.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी अपने अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की विशाल जनसभा 7 अक्टूबर को उनके संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में आयोजित करने जा रही है. माना जा रहा है कि इसी के साथ एसपी के चुनाव अभियान की जोरदार शुरुआत हो जाएगी.
पूर्वाचल में बढ़ जाएगी राजनीतिक सरगर्मी
दरअसल, आजमगढ़ मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र है और पूर्वाचल की राजनीति का गढ़ भी है. 7 अक्टूबर की सभा से पूर्वाचल में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ जाएगी.पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों को बहुत अहमियत देते हैं. उनके मार्गदर्शन और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय एवं मजबूत बनाया जा रहा है. पार्टी को विश्वास है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व और राज्य सरकार की उपलब्धियों के फलस्वरूप प्रदेश में फिर समाजवादी सरकार बनेगी.
गौरतलब है कि मुलायम के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में विगत 28 अगस्त को बीएसपी प्रमुख मायावती की महा रैली हो चुकी है. माया ने आजमगढ़ में चुनावी रैली आयोजित कर पूर्वाचल के वोट बैंक को साधने का प्रयास किया है.
यूपी में राहुल लेंगे ‘खाट सभाओं’ का सहारा
कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को काफी गंभीरता से ले रही है. यही कारण है कि आईटी से जुड़े हाइटेक नौजवानों की फौज रखने वाले प्रशांत किशोर (पीके) को कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रबंधन का कार्य सौंप दिया है. पीके कुछ पुरानी तो कुछ नई रणनीतियां बनाकर उस दिशा में कांग्रेस पार्टी को चलने की सलाह आए दिन दे रहे हैं.

You may have missed