December 25, 2024

अकेले पड़े कपिल? विश्वास ने कहा-रिश्वत नहीं ले सकते केजरीवाल

k v k

नई दिल्ली,07 मई (इ खबर टुडे )। अरविंद केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप लगाने वाले आप नेता कपिल मिश्रा क्या अकेले पड़ गए हैं? उन्हें कुमार विश्वास का करीबी माना जाता है। हालांकि, अभी तक भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हर पल उनका साथ देने का वादा कर रहे विश्वास ने कहा कि केजरीवाल कभी रिश्वत नहीं ले सकते। कभी आम आदमी पार्टी का हिस्सा रहे दिल्ली के सीएम के राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले योगेंद्र यादव ने भी यही बात दोहराते हुए कहा कि केजरीवाल पर रिश्वत लेने के आरोपों पर ठोस सबूतों की जरूरत है। उधर,अरविंद पर कुमार विश्वास के भरोसे को लेकर कपिल मिश्रा ने कहा कि जब सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे तो उन्हें भी यकीन हो जाएगी।

आप नेता कुमार विश्वास ने कहा कि वह केजरीवाल को 12 साल से जानते हैं। केजरीवाल पैसा लेंगे या करप्शन करेंगे, ऐसा वह सोच भी नहीं सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि यदि सिसोदिया करप्शन करें तो सब मिलकर उन्हें बाहर निकाल देंगे और यदि वह खुद करप्शन करें तो उन्हें भी बाहर निकाला जाए। कुमार ने बताया कि केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से कहा कि वे पीएसी में आएं और सच सबके सामने रखें। विश्वास के मुताबिक, ‘कपिल के आरोपों को दुश्मन भी सही नहीं मान सकते। मीडिया में राजनीतिक अजेंडे पर बात हो सकती है, लेकिन निजी आरोपों पर बात नहीं हो सकती। कपिल हों या अमानतुल्लाह खान, किसी को भी मीडिया से पहले पार्टी फोरम पर अपनी बात रखनी चाहिए थी।’

अभी तक माना जा रहा था कि कुमार विश्वास कपिल मिश्रा के समर्थन में खड़े हैं। मिश्रा की केजरीवाल मंत्रिमंडल से विदाई के तुरंत बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं देश और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूं कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अंदर और बाहर आवाज उठाना जारी रखेंगे, परिणाम चाहे कुछ भी हो। कुमार विश्वास ने कपिल मिश्रा के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कुमार ने कपिल का जो ट्वीट रीट्वीट किया था उसमें कपिल ने स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ऐंटी करप्शन ब्रांच) एम. के. मीणा से सवाल पूछा था कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से अब तक पूछताछ क्यों नहीं की गई है। उन्होंने इसके साथ ही मीणा को लिखे पत्र की तस्वीर भी शेयर की थी। विश्वास ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘एक आंदोलन और सही। न थके हैं, न डरे हैं। सत्ता के किसी घड़े का बूंद भर जल भी नहीं चखा, इसलिए अभीतक जंतर-मंतर की आग बाकी है। साथियों आश्वस्त रहो।’

सिसोदिया ने कहा जवाब देने लायक नहीं आरोप
शनिवार को मिश्रा को पानी की किल्लत और दिल्ली जल बोर्ड में अनियमितताओं का हवाला देते हुए दिल्ली जल बोर्ड और मंत्री पद से हटाया गया था। इसके बाद मिश्रा ने रविवार को आरोप लगाया कि उन्होंने केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेते देखे हैं। इस पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बेहद कम शब्दों में सफाई दी। सिसोदिया ने कहा कि सभी विधानसभाओं में लोग पानी की किल्लत से परेशान थे। लोग विधायकों से शिकायत कर रहे थे, इसलिए उन्हें पद से हटाया गया है। जब सिसोदिया से केजरीवाल पर लगे आरोंपो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं, ये आरोप जवाब देने लायक भी नहीं हैं। वहीं, आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पद खोने की बौखलाहट में कपिल मिश्रा ऐसे बयान दे रहे हैं। सिंह के मुताबिक, केजरीवाल के दुशमन भी उनकी ईमानदारी पर शक नहीं करते हैं।

कपिल ने पूछा- EVM या पानी
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कपिल मिश्रा ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर केजरीवाल पर फिर से निशाना साधा। मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘परसो देखा और कल सुबह खुल कर आवाज उठाई। एक दिन का भी इंतज़ार असंभव था।’ उन्होंने लिखा, ‘जिस दिन सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे, मेरी एक-एक बात सच साबित हो जाएगी। चंद दिनों का इंतजार, सांच को आंच नहीं। कल तक सारी दुनिया को कह रहे थे कि ईवीएम के कारण हारे चुनाव अब अचानक पानी का मुद्दा। मीडिया के सामने आने से क्यों बच रहे है अरविंद केजरीवाल।’

कुमार विश्वास ने कहा, ‘धैर्य रखें’
कपिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा ‘साथियों-कार्यकर्ताओं से प्रार्थना है कि धैर्य रखें और परस्पर विश्वास बनाए रखें। देश-कार्यकर्ताओं के हित में जो सर्वश्रेष्ठ होगा हमसब मिलकर करेंगे।’ वहीं पार्टी की नैशनल एग्जिक्यूटिव मेंबर प्रीति शर्मा मेनन ने कहा, ‘आप कार्यकर्ताओं के बारे में कोई चिंतित न हो। बस बेहतर होगा मिश्राजी उनसे दूर रहें, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं की अहिंसा की प्रतिज्ञा बनी रहे।’

केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग
इस पूरे मामले पर तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगा है। तिवारी ने जांज एजेंसियों से स्वत: संज्ञान लेते हुए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। वहीं दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि शुंगलु कमिटी में भी केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगे हैं। कपिल मिश्रा ने इन आरोपों की पुष्टि की है। कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, ‘एक मुख्यमंत्री के खिलाफ लगाए गए ये बहुत ही गंभीर आरोप हैं। हम इस मुद्दे पर दिल्ली के लोगों से मुखातिब होंगे। इस मामले की पूर्ण जांच की जानी चाहिए।’ वहीं स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा, ‘मैं केजरीवाल के खिलाफ अहंकार, सत्तावाद के आरोपों से सहमत हो सकता हूं, लेकिन रिश्वत लेने के आरोपों के लिए ठोस सबूत की आवश्यकता है।’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds