November 23, 2024

Wait For Mother : ईद भी निकल गई अम्मी लेने नहीं आई, अम्मी तुम कब आओगी लेने ? माँ के इंतज़ार में है अस्पताल में भर्ती ज़रीना

रतलाम,02 अगस्त (इ खबरटुडे)। पिछले दो सालों से जरीना हर आने जाने वाले से यही पूछती है की ईद भी निकल गई लेकिन अम्मी उसे लेने नहीं आई ? अम्मी उसे लेने कब आएगी ? ये कहानी है जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जरीना की ,जिसे 03 सितम्बर को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। मानसिक रूप से कमजोर इस महिला की देखरेख इन दिनों समाजसेवी गोविन्द काकानी,अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ की मदद से कर रहे है। जरीना ये नहीं बता पति कि वह कान्हा की रहने वाली है।

रोगी कल्याण समिति सदस्य एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जावरा सिविल अस्पताल में 2 सितंबर 2019 को भर्ती जरीना को हालत बिगड़ने पर 3 सितंबर 2019 को 108 द्वारा जिला चिकित्सालय रतलाम के आइसोलेशन वार्ड में पुलिस जवान महेश द्वारा भर्ती कराया गया था | आरक्षक महेश ने बताया कि जरीना को हुसैन टेकरी से लाकर जावरा अस्पताल व वहां से रतलाम लाकर भर्ती कराया है| तबसे जरीना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है| मानसिक रूप से कमजोर जरीना बहुत ही कमजोर हालत में भर्ती हुई थी| स्वास्थ्य मैं सुधार हेतु समाजसेवी काकानी डॉक्टर ,स्टाफ द्वारा लगातार प्रयत्न चल रहे हैं | विगत 2 वर्षों में लगातार चर्चा में वह घर का पता नहीं बता पाती परंतु अपना नाम जरीना उम्र लगभग 35 वर्ष पिता का नाम शाहरुख ,माता का नाम नसीम, भाइयों के नाम आमीन, फारुख ,बड़ी बहन का नाम गुल्लो बताती है |पिता फूल की दुकान लगाते हैं |कभी-कभी खेती की भी बात बताती है| उसकी भाषा से वह आसपास के इंदौर उज्जैन देवास मंदसौर जिले की लग रही है |
काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव समाजसेवी काकानी ने बताया कि कुछ दिन से उसकी हालत में ज्यादा कमजोरी नजर आ रही है | इस बिटिया जरीना को पहचानने वाले इसे घर पहुंचाने में गोविंद काकानी मोबाइल नंबर 9329 310044 व्हाट्सएप या 7000422433 पर संपर्क कर मदद कर देवें |

You may have missed