January 24, 2025

रतलाम / पुताई के दौरान करंट लगने से युवक की मौत, मकान मालिक और ठेकेदार की विरुद्ध प्रकरण दर्ज

fir

रतलाम,15 नवम्बर (इ खबर टुडे)। नामली थाना क्षैत्र अंतर्गत मकान की पुताई के दौरान एक युवक को करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाह मकान मालिक और ठेकेदार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को मोहित पिता समरथ आदरा 18 वर्षीय नि. ग्राम पंचेड मकान पर पुताई कर रहा था तभी बिजली के तार खुले होने से उसे करंट लग गया और उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पुताई का कार्य मे सुरक्षा साधनो के उपयोग न करते हुए, लापरवाही बरतने वाले मकान मालिक श्रीमति शांतिबाई पति स्व. कैलाश जाट निवासी पंचेड, पुताई ठेकेदार धर्मेन्द्र उर्फ संजय उर्फ संजु पिता रमेश प्रजापत के विरुद्ध BNS 106(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

You may have missed