mainआलेख-राशिफल

खुद कर सकते हैं राशन कार्ड ई-केवाईसी, साइबर ठगों से रहें सावधान

आजकल साइबर ठगों ने ठगी के अनेक रास्ते चुन लिए हैं। कौन आदमी कब किसके झांसे में आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में आपको राशन कार्ड के ई-केवाईसी के लिए ठगों की कॉल आ सकती है। इसलिए सावधान रहना चाहिए। आप खुद घर बैठे अपने राशन कार्ड का ई-केवाई कर सकते हैं। इसके​ लिए आपको किसी के पास जाने की जरूरत भी नहीं होगी।
राशनकार्ड के लिए यदि आपने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं किया है तो जल्द कर लिजिए। इसके लिए आपको अप्रैल महीने का समय दिया गया है। साइबर ठगों ने राशन कार्ड के ई-केवाईसी को लेकर कॉल्स करनी शुरू कर दी हैं। बहुत से लोगों के पास इन ठगों की कॉल्स आ रही हैं और यह लोग ई-केवाईसी करवाने के बहाने लोगों को लूट रहे हैं। ई-केवाईसी करने का तरीका बहुत ही आसान है, इसलिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

मोबाइल से भी करें
राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी करना कोई बड़ा काम नहीं है। यह आप अपने मोबाइल फोन के जरिये भी कर सकते हैं। या अपने पास की राशन की दुकान पर भी जाकर करवा सकते हैं। इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। इसके लिए आपको किसी बिचौलिए के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है।


मोबाइल से कैसे करें ई-केवाईसी
केंद्र सरकार ने राशन कार्ड का ई-केवाईसी करने के लिए मेरा केवाईसी मोबाइल ऐप लांच किया है। यह ऐप आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके साथ AadhaarFaceRD मोबाइल कैमरे से वेरिफिकेशन करना होगा। इस मोबाइल ऐप में जो-जो निर्देश आपको मिलते हैं, उसके अनुसार आप काम करते रहें तो आपका ई-केवाईसी दो मिनट में ही हो जाएगा। इसके लिए आपको कहीं अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं है।


राशन की दुकान पर जांए
यदि आपको मोबाइल से ई-केवाईसी करना नहीं आता है तो आपको अपने नजदीक राशन की दुकान पर जाना पड़ेगा। आप इस दुकान पर जाकर अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं। दुकानदार आपको मना नहीं करेगा क्योंकि सरकार की तरफ से उसको ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां भी आपको केवल दो मिनट का ही समय लगेगा और आपका ई-केवाईसी हो जाएगा।


जरूरी होगा आपका राशन कार्ड
दिल्ली में भाजपा सरकार ने महिला समृद्धि योजना लागू की है। इसके तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीना दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने अपडेट राशनकार्ड की जरूरत होती। इसके लिए भी आपको ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

Back to top button