Kakani Social Welfare Foundation/अज्ञात लावारिसों की अस्थियों को मिली राष्ट्रीय संतों द्वारा पुष्पांजलि:देखिये वीडियो
रतलाम,21 अगस्त (इ खबरटुडे)। समाजसेवी गोविंद काकानी द्वारा काकानी फाउंडेशन के माध्यम से विगत 25 वर्षों से रतलाम नगर में अज्ञात लावारिस मृतक जिनकी पहचान नहीं हो सकी उनका अंतिम संस्कार विधि विधान से भक्तन की बावड़ी पर किया जाता रहा है । अंतिम संस्कार के बाद उनमें से लावारिसो के परिजन को ढूंढ कर अस्थियां उनके परिवार जन को सौंपी जाती है,शेष बची अज्ञात लावारिसों की अस्थियों को भक्तन की बावड़ी श्मशान समिति के सहयोग से रखा जाता है।
प्रतिवर्ष की भांति गत वर्ष कोरोना काल मे हरिद्वार जाकर अस्थि विसर्जन सम्भव नही हो सका था। अतः इस वर्ष विगत 2 वर्षों की अस्थियों को हरिद्वार में मां गंगा मैया में विधि विधान से समाजसेवी गोविंद काकानी द्वारा समन्वय परिवार प्रभु प्रेमी संघ एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से किया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष माधव काकानी ने बताया कि पवित्र सावन मास में समन्वय सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरी, मध्य प्रदेश गौ संवर्धन आयोग के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद जी गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंदजी, समन्वय सेवा ट्रस्ट के सचिव इंद्रदत्तजी शास्त्री , समन्वय कुटीर आश्रम के परसराम जी ने अस्थियों को मंत्रोच्चार के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर गंगा मैया में विसर्जन हेतु आश्रम के श्री पांडे जी ,विनोद जी, हरिहर जोशी जी,सतीश भाई एव पुजारी सुरेश पांडे व कृष्णा बिष्ट के साथ गंगा घाट के लिए रवाना किया।
गंगा घाट पर काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के माधव काकानी, चार्टर्ड अकाउंटेंट गोपाल काकानी, समन्वय परिवार के वरिष्ठ सदस्य शिवराम जी शर्मा की उपस्थिति में गोविंद काकानी द्वारा समन्वय परिवार ,प्रभु प्रेमी संघ ,काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, रोगी कल्याण समिति, मानव सेवा समिति ,पुलिस प्रशासन,जिला चिकित्सालय सहित इस पुनीत कार्य में सहयोग करने वालो एव रतलाम के समाजसेवियों एवम नागरिको की ओर से पुष्पांजलि अर्पित कर पवित्र गंगा मैया में अस्थियों को प्रवाहित किया।