mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

ई-स्कूटी योजना क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला आयोजित

रतलाम,04 अगस्त(इ खबर टुडे)। शासन की महत्वपूर्ण ई-स्कूटी योजना के क्रियान्वयन हेतु 2 अगस्त को शासकीय कमला नेहरू उ.मा.वि. जावरा एवं शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. में शासकीय उ.मा.वि. स्कूलों के प्राचार्यों, संबंधित हितग्राही छात्र-छात्रा एवं अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई।

ई-स्कूटी योजनान्तर्गत समस्त शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय के कक्षा 12 वीं के सत्र 2022-23 के टापर्स छात्र-छात्राओं को राज्य शासन की ओर से ई-स्कूटी/आईसी स्कूटी (मोटराराईज्ड) क्रय करने के लिए संबंधित विद्यार्थी के बैंक खाते में राशि डी.बी.टी. के माध्यम से अंतरित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने योजना के प्रत्येक पहलू पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्राचार्यों को निर्देश दिए गए कि अभिभावक या विद्यार्थी अपनी पसंद की उक्त स्तर की स्कूटी के कोटेशन जो डीलर से प्राप्त किए गए हैं, विद्यार्थी के आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक खाते की पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति तथा अभिभावक द्वारा स्कूटी द्वारा क्रय किए जाने के सम्बन्ध में शपथ पत्र द्वारा प्रस्तुत कर सकेंगे। बैठक में उपस्थित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की उक्त योजना के सम्बन्ध में जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। बैठक में समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित

Related Articles

Back to top button