Indore news: तिलक नगर को रिंग रोड से जोड़ने का काम शुरू, 100 से अधिक कॉलोनी को मिलेगा इसका लाभ

ई खबर टुडे इंदौर न्यूज़: तिलक नगर को रिंग रोड से सीधा जोड़ने के लिए नए रोड का निर्माण शुरू हो चुका है .इस सड़क का काम आज ही शुरू हुआ है। और नगर निगम ने इसके लिए आगे की तैयारी भी शुरू कर दी है। आज तिलक नगर में स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के आसपास की बाधाओ को हटाया गया है। इस रोड को बनाने में 6 महीने का समय लगेगा। तिलक नगर से रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क की बाधाओ को हटाने का केस 2020 से कोर्ट में चल रहा था ,4 साल तक नगर निगम और प्रशासन के प्रयासों के बाद कोर्ट के आदेश के बाद यह रोड बनाना शुरू कर दिया गया है।
कनाडिया रोड और बंगाली कॉलोनी दोनों जगह ट्रैफिक होगा कम
तिलक नगर को रिंग रोड से जोड़ने पर पलासिया से एक और लिंक रोड उपलब्ध हो जाएगा, इस समय रिंग रोड से पलासिया या मध्य शहर जाने के लिए कनाडिया रोड ही एकमात्र रास्ता है। लेकिन इस रोड पर हमेशा ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। नई सड़क के बनने से बंगाली कॉलोनी और कनाडिया रोड दोनों एक जगह ट्रैफिक का दबाव कम होगा ।एमआईसी सदस्य राजेश उदावत के अनुसार कोर्ट से मामले का समाधान होने के बाद सड़क के निर्माण का कार्य शुरू किया गया है । यह सड़क तिलक नगर के मेंन रोड पर स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास से साइन नाथ कॉलोनी, महावीर नगर और फिर नर्मदा की टंकी के पास से गोयल नगर होते हुए रिंग रोड तक सीधी जाएगी। इस सड़क के निर्माण में लगभग 100 से अधिक कॉलोनी को फायदा होगा।
बंगाली फ्लाईओवर के सिगनल जंक्शन पर ट्रैफिक होगा कम
फ्लाय ओवर बंगाली के सिगनल जंक्शन पर ट्रैफिक कम होगा। इस सड़क के बनने के पश्चात बंगाली चौराहा फ्लाईओवर के सिगनल जंक्शन पर ट्रैफिक काफी कम होगा। रिंग रोड और आसपास की कॉलोनीयों के वाहन चालक अब बिना कनाडिया रोड से जाए तिलक नगर से बड़ी ग्वालटोली होते हुए गीता भवन चौराहे तक आसानी से जा सकेंगे।
पीपल्याहाना चौराहे पर सीधे जाने की वजह से ट्रैफिक काफी कम होगा इस समय कई वाहन चालक कनाडिया रोड और पलासिया के जाम से बचने के लिए पिपल्याहाना से शिवाजी वाटिका वाली रोड पर से होकर जाते हैं लेकिन अब उन्हें एक नई लिंक रोड उपलब्ध होने पर जाम कम होगा। इसके साथ-साथ ही पूर्वी शहर में अब रोड और रिंग रोड को जोड़ने के लिए एक नए लिंक रोड को भी तैयार किया जाएगा।