November 23, 2024

Dharna : नगर निगम द्वारा त्रिपोलिया गेट की गुमटिया हटाने की धमकी के खिलाफ तपती दोपहर में धरने पर बैठे महिला पुरुष (देखिए लाइव विडीयो)

??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

रतलाम,3 मई (इ खबरटुडे)। त्रिपोलिया गेट के बाहर बरसों से गुमटियां लगाकर व्यवसाय र रहे सैैंकडों महिला पुरुष आज तपती दोपहर में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी महिला पुरुष नगर निगम द्वारा गुमटियां हटाने की धमकी दिए जाने के खिलाफ धरने पर बैठे है।

त्रिपोलिया गेट के बाहर बरसों से अनेक गुमटियां लगी हुई है,जिनमें छोटे व्यवसायी विभिन्न व्यवसाय करते है। नगर निगम द्वारा इन गुमटी धारकों से किराया भी वसूल किया जाता है। लेकिन दो दिन पूर्वअचानक नगर निगम के कर्मचारियों ने वहां पंहुच कर गुमटी धारकों को अपनी गुमटियां हटा लेने का फरमान सुना दिया। निगम कर्मचारियों ने गुमटी धारकों को धमकी दी कि यदि उन्होने गुमटियां नहीं हटाई तो नगर निगम द्वारा इन पर बुलडोजर चलवा दिया जाएगा।

नगर निगम द्वारा दी गई समय सीमा आज समाप्त हो गई। इस दौरान गुमटीधारकों ने निगम आयुक्त से मिलकर अपना पक्ष रखने की भी कोशिश की गई,लेकिन वे निगम आयुक्त से मिल ही नहीं पाए। आखिरकार सभी गुमटी धारक दोपहर करीब एक बजे चिलचिलाती धूप में धरने पर बैठ गए। इनमें बडी संख्या में महिलाएं भी शामिल है।

गुमटी धारकों के धरने से इलाके की यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई। धरने की जानकारी मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पंहुच गया। प्रदर्शनकारी नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात किए बगैर प्रदर्शनकारी धरना समाप्त करने को तैयार नहीं है। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था।

You may have missed