January 25, 2025

Ujjain/ सोशल मिडिया पर हथियारों के साथ फोटों डालकर खौफ फैलाने और चाकू लहरा कर लोगो को डरा धमकाने वाली युवती चाकू के साथ गिरफ्तार

ujjjain

उज्जैन,12जनवरी(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)।महानगरों की तर्ज पर अब उज्जैन में भी युवतियों को डान बनने का शौक उभर आया है। हाल ही में पुलिस ने नीलगंगा थाना क्षेत्र में महिला डान रानी सौदे का कच्चा मकान तोड़ा था।

पंवासा थाना अंतर्गत रहने वाली सोनिया उर्फ नेपू पिता दिनेश थापा से गुरूवार को पुलिस ने तडतडीदार चाकू बरामद करते हुए युवती को गिरफ्तार किया है।युवती सोश्यल मिडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालकर खौफ फैला रही थी और आज चाकू के साथ पकड़ी गई।

पिछले कुछ वर्षों से उज्जैन में युवा डान बनने के लिए सोश्यल मिडिया पर हथियारों के साथ फोटो डाल रहे थे ।दुर्लभ कश्यप,अर्जुन मालवीय,सहित आधा दर्जन ऐसे बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा था। थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया के अनुसार पंवासा थाना अंतर्गत मल्टी में रहने वाली सोनिया उर्फ नेपू पिता दिनेश थाना 19 वर्ष ने सोश्यल मिडिया के इंस्टाग्राम सहित अन्य साईड पर हथियारों के साथ अपने फोटो डाल रखे थे। इनमें से कुछ फोटो पर 307=302 लिखकर अपना फोटो पोस्ट किया था।

युवती के चिलम पीते हुए डेर सारे फोटो सोश्यल साईड पर पोस्ट किए हुए थे। पुलिस बराबर युवती पर नजर जमाए हुए थी। गुरूवार को मुखबीर ने सूचना देते हुए बताया कि पंवासा मल्टी के पास आम रास्ता पर एक युवती लोहे का तेज धारदार तडतडीदार चाकू लहरा कर लोगो को डरा धमका रही है। इससे राहगीरो एवं यहां के निवासी खौफ में हैं।

सूचना पर महिला एएसआई सावित्री कटारा, महिला आरक्षक दीपशिखा के साथ फोर्स की मदद से घेराबंदी कर आरोपिया को पकड़ा गया। आरोपिया से पुलिस ने एक लोहे का तेज धारदार तडतडीदार चाकू जप्त किया है। पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध

युवती को गिरफ्तार किया है। युवती डांस करती है और शहर के बाहर शो करने जाती है।उससे पूछताछ की जा रही है कि वह चाकू कहां से लाई।

इ खबर टुडे के व्हॉटअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिये
click on-
https://chat.whatsapp.com/43OnztomiK0GV8iFYv9o93

You may have missed