June 18, 2024

Supreme Court/12वीं क्लास के नतीजे 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर जारी किए जाएंगे:सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली,17 जून (इ खबरटुडे)। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस महेश्वरी की अवकाश खंडपीठ को सीबीएसई ने 12वीं क्लास में छात्रों का मूल्यांकन कैसे किया जाएगा की जानकारी दी. 10वीं और 11वीं क्लास में टर्म परीक्षा में जिन तीन विषयों सबसे ज़्यादा अंक मिले होंगे, उनके आधार पर मार्किंग होगी.

नतीजे में 10वीं क्लास को 30 फ़ीसदी, 11वीं में 30 और 12वीं क्लास के प्रदर्शन को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. सीबीएसई के 12 सदस्यों की समिति ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि 12वीं के नतीजे 31 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.

दूसरी तरफ़ 12वीं क्लास की यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल परीक्षा के नंबर्स जोड़े जाएंगे. इन दोनों के आधार पर ही 12वीं के नतीजे में छात्रों को नंबर्स मिलेंगे.एजी केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि अलग-अलग स्कूलों में मूल्यांकन की व्यवस्था में जो अंतर है, उनमें समानता लाने के लिए एक समित का गठन किया जा सकता है. वेणुगोपाल ने कहा कि हर स्कूल को एक रिजल्ट कमिटी बनानी होगी जो 12वीं के मूल्यांकन में मदद करेगी.

You may have missed