January 23, 2025

illegal relationship/पति पत्नी और वो और दो \ पति करता था नौकरी, पत्नी अपने दो प्रेमियों के साथ लडा रही थी इश्क,जब दोनों प्रेमी आमने सामने आए तो एक ने कर दी दूसरे की हत्या

cheating-

भिंड,04 दिसंबर(इ खबर टुडे)। अवैध सबंधो के चलते प्रदेश में अपराधों के ग्राफ में लगातार वृद्धि सामने आ रही है। जहा अभी तक सामान्य मामलों में अपराध की वजह पुरानी रंजिश ,जमीनी विवाद और रुपयों के विवाद के मामले पाए जाते थे। वही वर्तमान में अधिकास मामलों में अपराध की वजह अवैध सबंध सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जहा एक महिला का दो युवको से अवैध सबंध चल रहा। इस दौरान दोनों प्रेमी एक समय पर ही महिला के घर पहुंच गये। आमने-सामने में आने पर महिला ने एक प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी की हत्या करा दी ।

जानकारी के अनुसार बिजपुरी गांव में 20 अगस्त को पुलिस को राघवेंद्र भदोरिया के घर से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद देहात थाना पुलिस घर के ताले दरवाजे तोड़कर अंदर दाखिल हुई और वहां एक लाश को पाया। आसपास जानकारी करने पर पुलिस को मालूम हुआ कि घर का मालिक राघवेंद्र भदौरिया है जो कि दिल्ली में नौकरी करता है। जबकि उसकी पत्नी ज्योति अपने दो बच्चों के साथ यहां घर में रहती है। लेकिन जिस वक्त घर के अंदर लाश मिली उस वक्त घर पर ज्योति और उसके बच्चे मौजूद नहीं थे और घर का ताला डाला हुआ था। इसके बाद पुलिस ने राघवेंद्र और ज्योति की तलाश शुरू कर दी।

जांच के दौरान पुलिस को मालूम हुआ कि राघवेंद्र तो लगातार दिल्ली में अपनी ड्यूटी पर मौजूद है। इसके बाद पुलिस का शक राघवेंद्र की पत्नी ज्योति पर गहरा गया। देहात थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ज्योति भिंड बस स्टैंड से गुजरात के लिए जाने वाली है। इसी सूचना पर से देहात थाना पुलिस ने ज्योति को बस स्टैंड पर से पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने ज्योति से पूछताछ की तो ज्योति ने बताया कि जिस व्यक्ति की लाश उसके घर में पुलिस को मिली थी उसका नाम मिट्ठू था। मिट्ठू बिजपुरी गांव का ही निवासी था।

ज्योति ने बताया कि मिट्ठू से उसके प्रेम संबंध थे जबकि जितेंद्र नाम के व्यक्ति से भी ज्योति ने प्रेम संबंध होना स्वीकार किया। ज्योति ने बताया कि जितेंद्र ढोंचरा गांव का निवासी है। 15 अगस्त को जितेंद्र और मिट्ठू दोनों एक ही वक्त में युवती के घर पहुंच गए जहां दोनों का आमना-सामना हो गया। इसके बाद जितेंद्र ने ज्योति के साथ मिलकर मिट्ठू की गोली मारकर हत्या कर दी और लाश को घर में ही छोड़कर दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

You may have missed