January 10, 2025

Crime news : बेटा पैदा हुआ तो हैवान पिता ने गला घोंटकर उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

crime news

बैतूल,15 जनवरी(इ खबर टुडे)। आमतौर पर लोग बेटे की चाहत रखते हैं। लेकिन एक मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता ने दो बेटों के बाद एक बेटी की इच्छा की थी। लेकिन जब उसका तीसरा बेटा पैदा हुआ, तो उसने शराब के नशे में हत्या कर दी। यह घटना क्षेत्र की पाढर चौकी के अंतर्गत ग्राम बज्जरवाड़ा में हुई है, जहां आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात में डायल 100 पर सूचना मिली थी कि एक 12 दिन के बच्चे की उसके पिता ने हत्या कर दी है। पुलिस टीम सूचना के तत्काल बाद गांव पहुंची। मृतक बच्चे की मां रूचिका उइके से पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसके पति अनिल उइके ने शराब के नशे में मारपीट करके उसकी गोदी में बच्चा छुड़ाया था। रूचिका मारपीट के डर से भाग गई थी, जब वापस आई तो झोपड़े के अंदर बच्चा मृत पाया गया। उसके गले पर गला दबाने के निशान थे।

पुलिस ने इस मामले में पति अनिल उइके के खिलाफ हत्या की धारा-302 का मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसके दो बेटे पहले से थे और उसने तीसरी पुत्री चाह रहा था। लेकिन तीसरा भी पुत्र हो गया, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।

एक बेटी की थी चाहत
आरोपी अनिल उइके का कहना है कि उसके दो बेटे पहले से थे। पत्नी से ऑपरेशन करवाने के लिए बोल रहा था। लेकिन वह गर्भवती हो गई तो यह सोचा था कि तीसरी पुत्री हो जाए। लेकिन पुत्र हो गया, जिसके कारण उसने उसका गला दबाकर मार दिया। नशे के कारण हत्या हो गई। पुलिस घटना की जांच के दौरान आरोपी से पूछताछ कर रही है और पुलिस ने नवजात शिशु के शव का पोस्टमॉर्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।

You may have missed