January 23, 2025

रतलाम / फ्रि में बीयर मांगने पर दुकानदार ने किया मना तो शराब दुकान पर बदमाशों ने की तोड़फोड़, चार गिरफ्तार दो फरार

wine

रतलाम,18 जून(इ खबर टुडे)। जिले के सैलाना थाना अंतर्गत धामनोद में बदमाशो को फ्रि में बीयर देने से दुकानदार ने मना कर दिया तो बदमाशों ने शराब दूकान पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। शराब की बोतले और कूलर टूटा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया जबकि दो आरोपी फरार है।

धामनोद चौकी प्रभारी पंकज राजपूत ने बताया की बदमाशों ने अंग्रेजी शराब दुकान पर जाकर रोहित राय पिता शिवदयाल राय जाति कलाल उम्र 25 साल से फ्रि में बीयर की मांग कर बोले की हमे फ्री बीयर चाहिए हम पैसे नही देंगे, नही देने पर माँ बहन की गन्दी गालिया देकर पत्थर फेंक कर मारे। जिससे रोहित को चोट लगी व दुकान में रखी शराब की बाटले व कुलर टुट गया। बदमाशों ने रोहित को जान से मारने की धमकी भी दी।

श्री राजपूत ने बताया की बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर राकेश निनामा, राजेश निनामा, गोपाल मुनिया, समरथ ताबियार निवासी धामनोद को गिरफ्तार कर लिया है। जब की मनोहर मालीवाड, लक्की मुनिया फरार है जिनकी तलाश जारी है।

You may have missed