May 14, 2024

पुलिस कंट्रोल रूम पर धरना देने वालों ने भजन गाए तो एसपी ने रीडर से पूजन आरती करवाई – महाकाल सवारी के दौरान श्रद्धालुओं से अभद्रता के मामले में भाजपा नेता ने दिया धरना

उज्जैन,27 जुलाई(इ खबर टुडे / ब्रजेश परमार)। बुधवार दोपहर उज्जैन जिला पुलिस कंट्रोल रूम पर एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। श्री महाकालेश्वर की सवारी में श्रद्धालुओं के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर भाजपा नेता चंद्र विजय सिंह उर्फ छोटू बना धरना देकर भजन गाए। एसपी सचिन शर्मा ने इस स्थित को देख वहां एक टेबल पर भगवान की प्रतिमा स्टाफ से रखवाकर पूजन आरती करवा कर प्रसाद वितरण करवा दिया।

भाजपा नेता का कहना था कि महाकाल सवारी के दौरान सवारी में अलग-अलग जगह पर श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता हुई है। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महाकाल मंदिर के पंडे पुजारी और पुलिसकर्मी श्रद्धालु के साथ अभद्रता कर रहे हैं। इस प्रकार की अभद्रता दोबारा ना हो इसलिए धरना दिया गया। मामला संवेदना के साथ धार्मिक था इसलिए एसपी सचिन शर्मा ने संवेदना दिखाते हुए अपने स्टाफ से कार्यालय से भगवान राम सीता और लक्ष्मण की प्रतिमा धरना स्थल पर एक टेबल उस पर कवर के साथ ससम्मान रखवा दी। यही नहीं भजन के बीच ही प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण करवा दी गई। प्रसाद भी चडवा दी और रीडर से आरती भी करवा दी।

एसपी सचिन शर्मा खुद धरने के बीच पहुंचे और धरना देने वालों की पूरी बातें सुनी। उसके बाद महाकाल सवारी में हुए घटनाक्रम पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी और विश्वास दिलाया कि आगे इस प्रकार की घटना नहीं होगी। जिन लोगों ने श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता की है उन पर वैधानिक तरीके से कार्यवाही की जाएगी।जिन कर्मचारियों के अभद्रता के विडियो सामने आए हैं वे दुसरे जिलों से आए थे। उन पर कार्रवाई को लेकर प्रक्रिया की जा रही है। एसपी ने कहा कि उन्हें धरने में भजन के दौरान कुछ कमी लग रही थी इसीलिए भगवान की प्रतिमा रखवा दी और पूजन आरती करवा दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds