December 26, 2024

जिला अभिभाषक संघ द्वारा नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश का स्वागत-सम्मान

dj1

रतलाम,18 अगस्त(इ खबर टुडे)। जिला अभिभाषक संघ द्वारा जिला न्यायालय परिसर स्थित नवीन अधिवक्ता संघ हाल में नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य नवीन न्यायाधीशगण का स्वागत-सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मोके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके गुप्ता ने कहा कि वे बार और बेंच के बीच समन्वय से काम करेंगे।

श्री गुप्ता ने कहा कि न्यायाधीशों से वे अपेक्षा करते है कि नियम विरुद्ध कोई काम ना करे। सभी के साथ समान व्यवहार करे और किसी कार्य में विलम्ब नहीं करे। उन्होंने कहा कि अभिभाषकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। न्यायाधीशगण के फैसले नियत तिथि पर अपलोड किए जायेंगे,ताकि अभिभाषक गण को समय पर जानकारी मिल सके। श्री गुप्ता ने अभिभाषकों से सहयोग की अपेक्षा की।

जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अभय शर्मा ने आश्वस्त किया कि न्याय प्रक्रिया में अभिभाषकों का पूरा सहयोग मिलेगा। आरम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। स्वागत भाषण एडवोकेट कैलाश व्यास ने दिया। न्यायाधीशगण का स्वागत संघ अध्यक्ष श्री शर्मा,उपाध्यक्ष नीरज सक्सेना,सचिव विकास पुरोहित,सहसचिव योगेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अनुभव उपाध्याय,पुस्तकालय सचिव अजय चंद्रावत सहित कार्यकारिणी सदस्यों, वरिष्ठ अभिभाषकों एवं सदस्यों ने किया।

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट युसूफ जावेदी ने किया। आभार सचिव विकास पुरोहित ने माना। इस अवसर पर न्यायाधीशगण एवं बड़ी संख्या में अभिभाषकगण मौजूद रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds