January 23, 2025

Shameful Act : कालिका माता प्रांगण के मंच पर अश्लील नृत्य से भडका विश्व हिन्दू परिषद; इसे शर्मनाक कृत्य बताया (देखें विडीयो)

nigam dance

रतलाम,29 सितम्बर (इ खबरटुडे)। कालिका माता परिसर में नगर निगम द्वारा आयोजित किए जा रहे नवरात्रि मेले के मंच पर किए जा रहे अश्लील नृत्यों से हिन्दूवादी दल भडके हुए नजर आ रहे है। विश्व हिन्दू परिषद ने फूहड फिल्मी गीतों पर अश्लील नृत्य किए जाने पर विरोध जताया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को कालिका माता के मंच पर सिंगिग नाईट का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर फूहड फिल्मी गीतों पर युवतियों द्वारा अश्लील वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस दौरान निगम महापौर और एमआईसी सदस्य भी मौजूद थे।

विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रान्त के प्रान्त मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने इस फूहड और अश्लील कार्यक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। श्री विश्वकर्मा ने अपनी लिखित प्रतिक्रिया में कहा है कि नवरात्रि के पावन अवसर पर रतलाम नगर निगम द्वारा सांस्कृतिक मंच पर फूहड़ गानों पर अश्लील डांस किया गया। जो कि हमारी संस्कृति की अवमानना है हिंदू धर्म में जहां नवरात्रि के इस पर्व पर देशभर में कन्या को देवी शक्ति मान कर कन्या पूजन पूजन किया जा रहा है , सुहागिनों का पूजन किया जा रहा है, वही इस प्रकार का अश्लील डांस जो सांस्कृतिक मंच के माध्यम से किया गया यह अत्यंत शर्मनाक कृत्य है।

इस मंच पर नगर निगम के महापौर प्रहलाद पटेल एवं वहां उपस्थित नगर निगम के अधिकारी ने अनदेखी कर यह सिद्ध कर दिया कि इनको नवरात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में समाज में अश्लीलता परोसना इनका उद्देश्य लगता है, जिससे सीधे-सीधे माता के भक्तों को भावनाओं को ठेस पहुंची है, यह हमारी हिंदू संस्कृति और धर्म का अपमान है।

श्री विश्वकर्मा ने कहा कि यह समय शक्ति आराधना का है , कन्या पूजन का है। इस समय में जब देश में लव जिहाद के नाम पर कन्याओं की हत्या हो रही है, ऐसे समय में एक लड़की के द्वारा इस प्रकार का डांस करा कर नगर निगम ने सीधा-सीधा सांस्कृतिक परंपराओं का अपमान किया है, जिसका विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत विरोध करता है और मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी से मांग करता है कि वहां उपस्थित अधिकारियों ओर आयोजन कर्ताओ पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करें । भारतीय जनता पार्टी अपने महापौर को सांस्कृतिक परंपराओं को कैसे पालन करना चाहिये यह सिखाए।

श्री विश्वकर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इसका कड़ा विरोध करता है और इस प्रकार के समस्त कार्यक्रमो का विरोध करता है। आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी जाती है। यदि प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया या कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आगे के आंदोलन के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा ।

You may have missed