November 14, 2024

पाकिस्तान में हिंसा, सिंध छोड़ पूरे देश में आर्मी तैनात:इमरान की पार्टी के नेता महमूद कुरैशी, फवाद चौधरी गिरफ्तार; अब तक 8 की मौत

इस्लामाबाद 11मई (इ खबर टुडे)।कादिर ट्रस्ट घोटाले में पूर्व पाकिस्तानी PM इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा बढ़ती जा रही है। सिंध प्रांत को छोड़कर पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आर्मी तैनात कर दी गई है

इस बीच, हिंसा भड़काने के आरोप में PTI लीडर फवाद चौधरी को देर रात और शाह महमूद कुरैशी को गुरुवार सुबह अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने अब तक इमरान की पार्टी के करीब 1900 नेता-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

इस बीच, 9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद जारी हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 290 लोग जख्मी हो गए हैं। बुधवार को इमरान खान को 8 दिन के लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) की रिमांड पर भेज दिया गया।

हिंसा पर फौज ने पहला ऑफिशियल रिएक्शन दिया। कहा, ‘9 मई का दिन पाकिस्तान के इतिहास में काले अध्याय के तौर पर देखा जाएगा।’

लाहौर में शाहबाज शरीफ के घर पर हमला

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इमरान खान के समर्थकों ने बुधवार को PM शाहबाज शरीफ के लाहौर स्थित घर पर हमला किया। 500 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने शरीफ के घर के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी। घर पर पेट्रोल बम भी फेंके। बाद में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो प्रदर्शनकारी भाग गए। हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने इस हमले की पुष्टि नहीं की है।

You may have missed

This will close in 0 seconds