January 27, 2025

रतलाम / उद्योगों को लीज पर दी गई भूमि की समयावधि का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक में उद्योग विभाग को दिए निर्देश

leej

रतलाम, 04 नवम्बर(इ खबर टुडे)। कलेक्टर राजेश बाथम ने जिला उद्योग विभाग को निर्देशित किया है कि रतलाम औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों को लीज पर दी गई भूमि की समयावधि का सत्यापन कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करें। समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर द्वारा महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिंह मोरे को यह भी निर्देश दिए गए कि व्यक्तियों या उद्योगों को जिस प्रयोजन से भूमि आवंटित की गई थी, उसी अनुसार भूमि का उपयोग किया जा रहा है अथवा नहीं, सत्यापन जांच करते हुए रिपोर्ट दी जाए। सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन कार्य की भी विस्तृत समीक्षा की, अधिकारियों को शिकायतों के तेजी से निपटारे के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडे, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, सुश्री राधा महंत तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में लंबित शिकायतों की जांच के संबंध में अपडेट जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सूचीबद्ध रूप से उन तथ्यों से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया जिनमें विभिन्न घटनाक्रमों में जिला चिकित्सालय में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है अथवा जांच की जा रही है। जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को विभागीय कार्यवाहियां सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जिले की नल जल योजनाओं की विशेष रूप से समीक्षा 5 नवंबर को जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक में की जाएगी जो दोपहर में आयोजित होगी। कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री गोविंद भूरिया ने बताया कि सेमलिया नल जल योजना का कार्य आगामी 10 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण की कलेक्टर ने विशेष रूप से समीक्षा की, खासतौर पर ऊर्जा, खाद्य एवं आपूर्ति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मेडिकल कॉलेज, शहरी विकास अभिकरण के अधिकारियों को ज्यादा संख्या में शिकायतों के लंबित होने के कारण समय सीमा नियत करते हुए निपटारे हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट की पूर्ति के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए, साथ ही कॉलेज की बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई में बढ़ोतरी के संबंध में भी कार्यवाही से अवगत हुए। कलेक्टर ने जिला प्रभारी मंत्री खिड़की में आए आवेदनों के निराकरण के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया गया कि जिले से सैनिक कल्याण सहयोग राशि इस वर्ष के लिए 6 लाख 83 हजार रुपए निर्धारित की गई है, सभी अधिकारी 6 दिसंबर तक अपनी राशि जमा करावे। कलेक्टर श्री बाथम ने भी निर्देशित किया कि समस्त अधिकारीगण निर्धारित लक्ष्य के अलावा भी अधिकतम सहयोग सैनिक कल्याण हेतु करें। बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने प्रधानमंत्री उन्नत ग्राम योजना क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। योजना रतलाम जिले के 339 ग्रामों में 17 विभागों की समेकित सहभागिता से संचालित की जा रही है। सभी विभागो को 15 दिवसों में अपने प्रस्ताव देने के लिए निर्देशित किया गया ताकि राज्य शासन के माध्यम से केंद्र को भेजे जा सके।. आगामी दिनों प्रमुख सचिव जनजाति कार्य विभाग द्वारा योजना क्रियान्वयन की संभाग स्तरीय समीक्षा की जाएगी।

You may have missed