Vegetable and fruit : सब्जी और फ्रूट विक्रेता अपनी मांगों को लेकर शहर कांग्रेस के नेतृत्व मे कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम से मिले (देखिये लाइव वीडियो)
रतलाम,06मई(इ खबर टुडे)। जिला प्रशासन द्वारा प्रमुख मार्गो से सब्जी और फ्रूट विक्रेताओं को हटाकर अन्यत्र स्थानों पर भेजा जा रहा है। ऐसी स्थिति में गरीब सब्जियों फल विक्रेताओं के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। सैकड़ों की तादाद में फल और सब्जी विक्रेताओं ने आज शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया एवं प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती यास्मीन शेरानी के नेतृत्व में कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
गरीब व्यापारियों की मांग थी की त्रिवेणी व अन्य स्थानों के बजाय शहर में अन्य जो मार्ग है जहां यातायात नहीं है उन स्थानों पर उनको विक्रय करने की अनुमति दी जाए। स्थानों पर पूरी व्यवस्था की जाए। फल विक्रेताओं ने मांग की गई है रामगढ़, ईदगाह रोड, अंबेडकर सर्कल वह अन्य स्थान जहां ट्रैफिक नहीं है वहां उन्हें व्यवसाय करने दिया जाए। ज्ञापन लेकर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई अभी सब्जी व फल विक्रेताओं के साथ नहीं की जाए।