December 24, 2024

वीर सावरकर शाखा ने किया तुलसी पूजन और महापुरुष परिचय का आयोजन,महापुरुषों के वेश में शामिल हुए नन्हे स्वयंसेवक

tulsi1

रतलाम, 26 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रतलाम की वीर सावरकर शाखा द्वारा रविवार को सागोद रोड स्थित बुद्धेश्वर गार्डन में तुलसी पूजन एवं महापुरुष परिचय का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के नन्हे स्वयंसेवक विभिन्न महापुरुषों के वेश में आए। बच्चो ने छत्रपति शिवाजी,महाराणा प्रताप,चंद्रशेखर आजाद,श्री राम,देवी लक्ष्मी,देवी राधा, सुभाष चंद्र बोस ,भारतीय सैनिक,पुलिस,सरदार वल्लभभाई पटेल, आदि बनकर अपनी प्रस्तुति दी। कुछ बच्चे स्वयंसेवक एवं प्रचारक के वेश में भी नजर आए। बच्चो ने महापुरुषों का परिचय भी दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नरेश सकलेचा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रतलाम के जिला संघचालक सुरेंद्र सुरेका एवं रतलाम नगर कार्यवाह मनीष सोनी रहे। मंच संचालन दशरथ शर्मा शंभू चौधरी ने किया एवं एकल गीत चेतन सोनी द्वारा किया गया जिसमें हनुभाग कार्यवाह भीम सोनी एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दर्शक के रूप में बच्चो के परिजन एवं क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की एवं कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाना चाहिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला संघचालक सुरेंद्र सुरेका ने कहा कि आज के दिन किए जाने वाले इस तुलसी पूजन को अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। हमारे देश मे जहां आज के दिन समुदाय विशेष द्वारा प्लास्टिक के पेड़ों को महत्व दिया जाता था वही हम तुलसी पूजन कर उत्सव मना रहे है और हर घर में आज के दिन तुलसी पूजन जैसे कार्यक्रम किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बच्चो को अपने धर्म एवं संस्कृति से जुडे रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम मुख्य भूमिका निभाते है। तुलसी की भारत मे धार्मिक मान्यता तो है। साथ ही औषधीय गुणों से भी भरपूर है। हर हिन्दू के घर मे तुलसी का पौधा होना चाहिए एवं उसकी नियमित पूजन होना चाहिए। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चो को उपहार दे कर पुरुस्कृत किया गया एवं भारत माता की आरती के पश्चात समापन किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds