January 23, 2025

राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन 20 मई से 7 जून तक

13_12_2020-school_exams1

रतलाम,17 मई(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन आगामी 20 मई से 7 जून तक जिले के आठ परीक्षा केंद्र पर दो पाली में होने जा रहा है। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र www.mpsos.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उपरोक्त परीक्षाओं में रुक जाना नहीं आ लोट चले योजना एवं परंपरागत कक्षा दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा आईटीआई कक्षा 12वीं परीक्षा कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं की परीक्षा शामिल है।

कक्षा 12वीं की रुक जाना नहीं की परीक्षा 20 मई एवं कक्षा दसवीं की परीक्षा 21 मई से जिन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी उनमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सगोद रोड रतलाम, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 माणकचौक रतलाम, शासकीय जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम, शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंद कॉलोनी रतलाम, शासकीय मलबा उमावि रतलाम, अशासकीय गुजराती समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम, अशासकीय श्री गुरु तेग बहादुर उमावी रतलाम, अशासकीय जैन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम शामिल है। कक्षा दसवीं के 21 हजार 890 तथा कक्षा 12 वीं के 3 हजार 190 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे सम्मिलित होंगे।

You may have missed