January 23, 2025

Vaccination of people:मध्‍य प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण पांच मई से

560709-coronavirus-vaccine

भोपाल,03 मई (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश में पांच मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीके लगाने की शुरुआत होगी। टीकों की उपलब्धता को देखते हुए पूरे प्रदेश में एक साथ की जगह चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण होगा। पांच से 15 मई के बीच 1.48 लाख डोज लगाए जाएंगे। इसके लिए 1,480 सत्र आयोजित किए जाएंगे। जैसे-जैसे निर्माता कंपनियां टीका उपलब्ध कराती जाएंगी, वैसे-वैसे टीकाकरण कार्यक्रम की रूपरेखा बनती जाएगी।

यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 18 से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के लोगों का टीकाकरण कार्यक्रम पांच मई से शुरू किया जाएगा। इसके लिए कोविशील्ड के 4.76 करोड़ और कोवैक्सीन के 52.25 लाख डोज के ऑर्डर दिए गए हैं।

कंपनियों के साथ निरंतर संवाद हो रहा है। हालांकि, अभी टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं है। इसको मद्देनजर रखते हुए डेढ़ लाख डोज के हिसाब से पांच से 15 मई तक का कार्यक्रम तय किया गया है। संकल्प है कि टीके पूरी तरह निशुल्क लगाएंगे। कोई नहीं छूटेगा। पत्रकारों के लिए अलग से सत्र आयोजित होंगे।

टीके आयात करने पर भी विचार

मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए संक्रमण की कड़ी को तोड़ना और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। सीरम और बायोटैक कंपनी से चर्चा करके समयसीमा में टीके मिलें, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही अधिकारियों को यह संभावना भी टटोेलने के लिए कहा कि यदि कंपनियां समयसीमा में टीके नहीं दे पाएं तो अन्य विदेशी कंपनियों से टीके आयात कर लिए जाएं।

कब कितने सत्रों में लगेंगे डोज

तारीख सत्र डोज

5 और 6 मई 104 10,400

8 और 10 मई 416 41,600

12, 13 और 15 मई 960 96,000

You may have missed