June 29, 2024

vaccination/कल रतलाम शहर के पॉच स्‍थानों पर कोविड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा

रतलाम,18 अगस्त(इ खबर टुडे)। कल रतलाम शहर के पॉच स्‍थानों पर कोविड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा । शहरी क्षेत्र में कम्‍युनिटी हॉल अल्‍कापुरी और काश्‍यप सभागृह सागोद रोड पर कोविशील्‍ड के केवल दूसरे डोज का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

न्‍यू कलेक्‍टोरेट केंद्र पर विदेश यात्रा करने वाले एवं शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों का कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा ।

ऑनलाईन प्री स्‍लॉट बुकिंग कराने वाले लोगों के लिए रतलाम शहर के आफिसर्स क्‍लब डीआरएम आफिस दो बत्‍ती रोड एवं आईएमए हॉल गौशाला रोड केन्‍द्र पर कोविशील्‍ड के पहले डोज का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

You may have missed