November 23, 2024

vaccination of children/मप्र में बच्चों का टीकाकरण जारी, आज 15 लाख को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

इंदौर/भोपाल,03 जनवरी (इ खबर टुडे)।मध्य प्रदेश में 15 से 18 साल तक के किशोर- किशोरियों का टीकाकरण सुबह 9 बजे से शुरू जारी है। आज पहले दिन 15 लाख किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। मंगलवार, शुक्रवार और रविवार छोड़कर हर दिन टीकाकरण होगा। राज्य में 15-18 वर्ष के बच्चों की अनुमानित संख्या प्रदेश में 48 लाख है। 15 जनवरी तक सभी को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में आज से देश के साथ ही मध्य प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। सभी पात्र बच्चों के अभिभावकों से मेरा आग्रह है कि उनका कोविड टीकाकरण कराकर उन्हें कोविड से सुरक्षा का मजबूत कवच प्रदान करें।

देशभर में अब तक 140 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। आज से 15 से 18 साल के बेटा-बेटियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। आज पूरे मध्य प्रदेश में 221 पाजिटिव केस आए। कोविड की तीसरी लहर आनी है लेकिन हमें बहादुरी और समझदारी से इसका मुकाबला करना है, डरना नहीं लड़ना है। हमें संयम से होश ना खोते हुए, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना है। हमारी कोशिश है कि आर्थिक गतिविधियां ना रुकें, बच्चों की पढ़ाई भी ना रुके, बाजार खुले रहें और हम कोरोना की लहर को हरा दें।

सभी बेटा-बेटियां वैक्सीन जरूर लगवा लें। ओमिक्रान के केस आ रहे हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य इसी माह में 20 तारीख तक अपने बेटा-बेटियों को वैक्सीन लगाकर उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान करना है। मेरी विद्यार्थियों से एक अपील है कि वह वैक्सीन लगवाने के बाद अन्य विद्यार्थियों, आस-पड़ोस, परिचय के लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। मेरे बच्चों, आप लोग यह जिम्मेदारी निभाएंगे तो वैक्सीनेशन से सभी को सुरक्षित किया जा सकेगा।

You may have missed