vaccination/ कल रतलाम जिले में 88 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा
रतलाम,01 अगस्त (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में सोमवार को कोविड-19 का वैक्सीनेशन जिले के 88 केंद्रों पर किया जाएगा। रतलाम शहर के 6 केंद्र पर कोविशिल्ड के पहले डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम शहर के शिवनगर स्कूल, रेडक्रॉस भवन वीरियाखेड़ी रोड, अशोक नगर जामिया सिमरोल मदरसा, डीआरएम ऑफिस दो बत्ती रोड, काश्यप सभागृह सागोद रोड, ऑनर्स स्कूल दिलीप नगर रोड पर कोविशिल्ड के पहले डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
रतलाम शहर के अलकापुरी कम्युनिटी हॉल और माहेश्वरी भवन कसेरा बाजार के केंद्रों पर कोविशिल्ड के केवल दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा। न्यू कलेक्टरेट रतलाम के केंद्र पर विदेश यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।
आईएमए हॉल राजेंद्र नगर स्थित केंद्र पर को वैक्सीन के केवल दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा । रतलाम शहर के रामकला सभागृह लक्ष्मणपुरा एवं लायंस हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप के पास के केंद्रों पर को वैक्सीन के पहले डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा । रतलाम ग्रामीण के ग्राम कांडरवासा, कुआझागर, सिखेडी, धराड़, पलास, पलसोड़ी, सरवड़, रामपुरिया, राजपुरा, धामनोद में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।