महू की घटना को लेकर विधानसभा में लगातार दूसरे दिन हंगामा, अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू
भोपाल, 17मार्च (इ खबर टुडे)।मप्र विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। शुक्रवार को बजट सत्र के दसवें दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही महू कांड की गूंज फिर सुनाई दी। विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने आदिवासी युवती की मौत के मामले में आरोपियों पर एफआइआर न होने की बात को लेकर हंगामा कर दिया।
बाला बच्चन, कांतिलाल भूरिया और सज्जन सिंह वर्मा, पाचेलाल मीणा ने सदन में मामला उठाया। हंगामा बढ़ते देख विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन की कार्रवाही प्रश्नकाल तक के लिए स्थगित कर दी।दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई। कांग्रेस विधायक ध्यानाकर्षण पर अड़ गए।
कांग्रेस विधायक विजय लक्ष्मी साधौ सदन में घुटनों पर बैठ गई। हंगामे के बीच सभी ध्यानाकर्षण सूचनाएं, आवेदन बढ़े हुए माने गए। संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले, ये लोग (विपक्ष) विधानसभा की कार्यवाही बाधित करते हैं, ध्यान आकर्षण और प्रश्नकाल नहीं होने देते हैं इन्हें ठीक करिए।
अंदर तय हुआ था कि मेरे वक्तव्य के बाद सदन चलने दिया जाएगा, पर ये बाधित कर रहे हैं। कांग्रेस लाशों पर राजनीति करती है। कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा कहा कि ये भगोड़ी सरकार है। आप लाश बिछाकर राजनीति करते हैं। इसके बाद अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हुई।