January 23, 2025

रतलाम :अज्ञात आरोपी एक गांव से सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर ट्राली चुराकर खाली ट्राली दूसरे गांव में छोड़ कर भागे

index

रतलाम,31 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले में चोरो के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद हो रहे है। चोर जहा अब तक केवल सुने मकानों को अपना निशाना बना रहे थे ,वही अब चोर घर के बाहर रखे अनाज पर भी अपना हाथ साफ़ करने में भी नहीं कतरा रहे है। बीती रात ऐसी ही चोरी की वारदात रतलाम के सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई। जहा चोरो ने घर के समाने रखी अनाज से भरी ट्रैक्टर ट्राली चुरा ले गये और चार किलो मीटर दूर दूसरे गांव में खाली ट्रॉली और ट्रैक्टर छोड़कर भाग गये।

जानकारी के अनुसार सैलाना थाना क्षेत्र धामनोद चौकी के अंतर्गत ग्राम खोखरा निवासी जितेंद्र पिता नंदलाल पाटीदार उम्र 36 ने पुलिस को बताया कि बीती रात उसके घर समाने से अज्ञात आरोपी करीब 20 क्विंटल सोयबीन की बोरियो से भरी ट्रैक्टर ट्राली चुरा ले गये । फ़रियादी के अनुसार घटना समय घर के सभी लोग में गहरी नीद में सो रहे थे।

मामला दर्ज होने के कुछ देर बाद ही पुलिस को सुचना मिली कि चोरी हुई ट्रॉली खोखरा गांव से पांच किलो मीटर दूर स्थित ग्राम हतनारा लावारिस अवस्था पाया गया। चोरो ने सोयाबीन से भरी ट्रॉली चुराने के लिए चोरो ने रात में खोखरा से चार किलो मीटर दूर स्थित ग्राम पल्दूना के किसान के ट्रैक्टर को चुराया था।

ट्रैक्टर मालिक ने अपने ट्रैक्टर की चोरी सूचना भी कुछ समय पहले ही चौकी पर दी थी। ट्रैक्टर और ट्राली का फोटो दिनभर सोशल मीडिया पर वारयल होता रहा। वही पुलिस ट्रॉली में रखी 20 क्विंटल सोयबीन की बोरियो की तलाश में जुटी हुई है। ग्राम हतनारा के किसान ओम पाटीदार के अनुसार चोरी हुई सोयबीन की क़ीमत करीब 94 हजार रूपये बताई जा रही है।

You may have missed