December 25, 2024

ujjain /मल्टीनेशनल कंपनी का वाइस प्रेसीडेंट हैवान बना,नाबालिग बेटी से कर बैठा हैवानियत

rape

उज्जैन,28 दिसम्बर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। मुंबई में मल्टीनेशनल कंपनी के वाईस प्रसीडेंट पर उसकी 14 वर्षीय बेटी ने हैवानियत का आरोप लगाया है। उज्जैन पुलिस को हुई शिकायत के बाद मामले में जीरो पर कायमी कर प्रकरण मुंबई पुलिस को भेजा जा रहा है। सोमवार को मामले में नाबालिग ने अपनी मां के साथ एसपी कार्यालय और महिला थाने आकर लिखित शिकायत की।

पुलिस के अनुसार मामले का खुलासा तब हुआ जब उज्जैन के विवेकानंद कॉलोनी में पिछले तीन महीने से अपने पिता के घर रह रही महिला ने मुंबई में एक मल्टीनेशनल कम्पनी में वाइस प्रेसीडेंट के पद पर कार्यरत पति का फोन आने पर वापस मुंबई जाने की तैयारी शुरू कर दी। महिला उस समय हैरान रह गई जब उनकी साढ़े 14 साल की नाबालिग बेटी ने मुंबई पिता के पास जाने से मना कर दिया। ऐसे में जब नाबालिग से प्यार से मुंबई पापा के पास न जाने का कारण पूछा तो उसने जो कहानी बताई उसे सुनकर महिला के भी पैरों के तले से जमीन खिसक गई।

महिला के अनुसार कुछ देर तक तो उसे समझ ही नहीं आया कि वह क्या करे। पर बाद में वह अपनी नाबालिग बेटी को लेकर पुलिस के पास गई और पति के खिलाफ लिखित शिकायत की। नाबालिग ने अपनी माँ के साथ एसपी कार्यालय और महिला थाने आकर की गई लिखित शिकायत के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान उसके पापा ने उसका कई बार सेक्सुअल हैरासमेंट किया। पहली बार 12 जून को जब उसकी माँ की तबीयत खराब थी तब रात में पापा उसके कमरे में आये और उसके साथ अश्लील और गंदा कृत्य किया। इस दौरान जब उसने विरोध की कोशिश की तो उन्होंने किचन का चाकू उसके गले पर रखकर जान से मारने और फ्लैट से नीचे फेंकने की धमकी दी। जिससे वह बुरी तरह डर गई।

इसके बाद वह आये दिन तीन महीने तक उसके साथ इस तरह की हरकतें करते रहे। 17 सितंबर को वह उज्जैन से लेने गए नाना और मम्मी के साथ नाना के घर उज्जैन आ गई। पीड़ित नाबालिग की माँ के अनुसार पति को शराब पीने की बुरी लत है। 2004 में उसकी उनके साथ शादी हुई थी।

तभी से वह आये दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करते थे और नाबालिग बेटी को भी प्रताड़ित कर रहे। उसने इसकी मुंबई में पुलिस को शिकायत भी कर रखी है पर हर बार उसके पति के माफी मांग लेने पर मामला रफादफा हो जाता है।महिला के अनुसार उन्होंने मासूम बेटी के साथ जो हरकत की है वह अक्षम्य है इसलिये बेटी के साथ उज्जैन एसपी कार्यालय और महिला थाने आकर शिकायत की है।

-पुलिस ने पास्कों एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।घटना स्थल मुंबई का है इसलिए जीरों पर कायमी कर मुंबई पुलिस को प्रकरण भेजा जाएगा।आगे की जांच और अन्य कार्रवाई मुंबई पुलिस करेगी-अमरेन्द्रसिंह,एएसपी शहर,उज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds