January 23, 2025

उज्जैन-चित्तौड़गढ़ पैसेंजर का बड़नगर स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

ujjain-chithhod

रतलाम,11 जुलाई(इ खबर टुडे)। यात्रियो की मांगा व सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए 11 जुलाई, 2024 को बड़नगर रेलवे स्‍टेशन पर गाड़ी संख्‍या 09331/09332 उज्‍जैन-चित्‍तौड़गढ़-उज्‍जैन पैसेंजर ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ सांसद द्वय अनिल फिरोजिया एवं बालयोगी उमेशनाथ द्वारा माननीय विधायक जितेन्‍द्र उदयसिंह पण्‍ड्या एवं अन्‍य गणमान्‍य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्‍न हुआ।

इसकी जानकारी देते हुए वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बड़नगर स्‍टेशन पर गाड़ी संख्‍या 09331 उज्‍जैन चित्‍तौड़गढ़ पैसेंजर को आगमन 11.05 बजे एवं 09332 चित्‍तौड़गढ़ उज्‍जैन पैसेंजर का आगमन 20.40 बजे होगा। बड़नगर स्‍टेशन पर इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।

कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार, वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक श्रीमती हीना वी. केवलरामानी सहित अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्‍या में गणमान्‍य नागरिक उपस्थित रहे। स्‍टेशन पर ट्रेन के ठहराव के कारण स्‍थानीय नागरिकों में काफी उत्‍साह था।

You may have missed