November 22, 2024

देहव्यापार में लिप्त नाबालिग युवती को मुक्त कराकर देहव्यापार कराने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

रतलाम,18 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले की रिंगनोद पुलिस ने जबरन देहव्यापार में लिप्त कराई गई एक नाबालिग युवती को मुक्त कराते हुए दो आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। नाबालिग युवती को देहव्यापार में धकेले जाने की सूचना एक स्वयंसेवी संगठन ने पुलिस को दी थी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानव तस्करी को रोकने के उद्देश्य को लेकर सक्रिय एक स्वयंसेवी संस्था ने रिंगनोद पुलिस और पुलिस अधीक्षक को परवलिया गांव के एक बांछडा डेरे में नाबालिग युवती से जबरन देहव्यापार कराए जाने की सूचना दी थी। स्वयंसेवी संस्था की सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर उक्त बांछडा डेरेपर दबिश दी तो वहां एक सत्रह वर्षीय युवती बरामद हुई ,जिससे जबरन देहव्यापार कराया जा रहा था। इसके अलावा पुलिस को कई सदिग्ध वस्तुएं भी मिली।

पुलिस ने नाबालिग युवती देहव्यापार में धकेलने के आरोप में दो महिलाओं संतोष बाई और महक भाटी को गिरफ्तार किया है। उनके विरुद्ध भरतीय दण्ड संहिता, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम और पाक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। दोनो आरोपी महिलाओं को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। नाबालिग युवती को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के संरक्षण में भेजा गया है।

You may have missed