January 23, 2025

रतलाम / तालाब में डूबने से तीन व चार साल की दो बहनो की मौत, करंट लगने से एक की गई जान

suicide in water

रतलाम,26 जून (इ खबर टुडे)। जिले के शिवगढ़ थाना क्षैत्र अंतर्गत ग्राम तालाब बोयड़ी में खेलते समय दो छोटी बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। दोनों बच्चिया तीन व चार साल की होकर आपस में चचेरी बहन है। वही करंट की चपेट में आ जाने से एक की जान चली गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाबु बाई पति रामा कटारा जाति भील उम्र 45 साल शिवगढ ने बताया की इन्द्रा पिता राहुल मईडा उम्र 04 साल निवासी जेथला, राधिका पिता कालु कटारा जाति भील उम्र 03 साल निवासी तालाब बोयडी कल मंगलवार शाम को गुर्जर के खेत के पास तालाब की पाल पर खेलते हुए दो बच्चिया तालाब में नहाने चली गयी तभी अचानक पैर फस जाने से दोनों की मौत हो गई। दोनों आपस में मामा व भुआ की लड़की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

शिवगढ़ थाना अंतर्गत मंगलवार सुबह सुरज पिता पुना वसुनिया जाति भील उम्र 30 साल निवासी खाखरापाडा घर की लाइट को बिजली के पोल से चालु करते समय करंट की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गयी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।

You may have missed