mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

प्राचीन धरोहर गुलाब चक्कर परिसर में दो ओपन एयर रेस्टोरेंट का होगा संचालन -कलेक्टर श्री बाथम

रतलाम,02अप्रैल (इ खबर टुडे)।कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि प्राचीन धरोहर का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन एवं मनोरंजन के क्षेत्र में आम नागरिकों को विशेष सौगात उपलब्ध कराई जा रही है।

प्राचीन धरोहर गुलाब चक्कर का जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण कार्य जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम द्वारा कराया गया है। गुलाब चक्कर परिसर में दो ओपन एयर रेस्टोरेंट का संचालन किया जाएगा

जिसके लिए जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम द्वारा 16 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:00 बजे तक पृथक दो ऑनलाइन वित्तीय प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है जिसकी जानकारी http://mptenders.gov.in और https://ratlam.nic.inपर देखी जा सकती है।

प्रत्येक रेस्टोरेंट हेतु 1400 वर्गफीट स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। रेस्टोरेंट में पर्यटक/रतलामवासी पारिवारिक माहोल में शुद्ध शाकाहारी भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। गुलाब चक्कर में विशेष कलर लाईटिंग, साउण्ड की व्यवस्था की गई है।

गुलाब चक्कर में गुम्बदाकार परिसर के उपयोग हेतु कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा नीति निर्धारण की गई है जिसके अनुसार परिसर में सार्वजनिक जनहित के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

परिसर में समस्त वही कार्यक्रम अनुमत होंगे जिनमें सर्वजन की सहभागी हो सके अर्थात किसी भी धर्म, समाज, वर्ग विशेष के कार्यक्रम उक्त परिसर में नहीं हो सकेगें।कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश बंधित नहीं किया जाएगा।

केवल वही व्यक्ति प्रतिबंधित किए जाऐंगें जिनसें कार्यक्रम में विघ्न अथवा शांतिभंग की आशंका हो। गुलाब चक्कर परिसर में योग, शारीरिक स्वास्थ्य, खेल आदि के लिए नियमित रूप से क्लासेज आदि चलाने की अनुमति दी जा सकेगी।

गुलाब चक्कर परिसर में समय समय पर जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम मेला, फूड मेला, प्रदर्शनी आयोजित करने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

आयोजक को गुलाब चक्कर परिसर के मूल स्वरूप से छेडछाड की अनुमति नहीं होगी और न वे कार्यक्रम के अतिरिक्त अन्य विषयक फ्लैग बैनर लगा सकेगें।

आयोजक को लाउडस्पीकर की धीमी आवाज में केवल गुलाब चक्कर के गुम्बदाकार परिसर के भीतर उपयोग करने की अनुमति रहेगी।

परिसर को गीत संगीत कार्यक्रम एवं एकल नाटक, लोक नाटक, साहित्यिक गोष्ठी, खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, हस्तकरद्या प्रदर्शनी मेला, कला प्रदर्शनी, पेंटिंग प्रदर्शनी, पुस्तक मेला, शिल्प मेला, फूड मेला , लाफ्टर शो, कवि सम्मेलन, छायाचित्र प्रदर्शनी, बच्चों के लिए हॉबी क्लासेस, समर केम्प आदि के लिए दिया जा सकेगा। किसी भी स्थिति में उक्त परिसर में व्यक्तिगत कार्यक्रम आयोजित नही किया जाएगें।

प्रथम तीन माह तक उक्त सभी गतिविधियों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। केवल परिसर की साफ सफाई के लिए न्यूनतम राशि जमा करानी होगी।

तीन माह के पश्चात जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम के द्वारा परिसर के उपयोग हेतु निर्धारित शुल्क लिया जाएगा। उक्त कार्यो के लिए कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 204, 205 में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Back to top button