रतलाम के दो सजग रेल कर्मियों को मिला महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा सम्मान
रतलाम,23 जुलाई (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने पश्चिम रेलवे के 12 कर्मचारियों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन एवं अन्य उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रधान कार्यालय चर्चगेट में सम्मानित किया। इन कर्मचारियो को मई तथा जून 2024 में ड्यूटी के दौरान सतर्कता एवं अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। रतलाम मंडल के दो कर्मचारियों राम निवास मीना लोको पायलट तथा मीठा लाला मीना ट्रेन मैनेजर को अपनी ड्यूटी के दौरान सजगता व सतर्कता बरतने के लिए यह सम्मान मिला है।
रतलाम मंडल के वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि महाप्रबंधक मिश्र ने पुरस्कार से सम्मानित किए गए कर्मचारियों की सतर्कता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सभी कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय आदर्श हैं। पुरस्कृत किए गए सभी कर्मचारियों ने सरंक्षा के अलग अलग क्षेत्रो में जैसे रेल एवं ट्रैक फ्रैक्चर का पता लगाना, अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाना, मानव जीवन को बचाना, कोचों में पाए जाने वाले धुएं को बुझाना, बेक बाइडिंग, लटकती वस्तुओ का पता लगाना आदि संरक्षा से संबंधित कार्यों को करते हुआ ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने में उत्साह और प्रतिबद्धता दिखाई। पश्चिम रेलवे को इन सभी सम्मानित कर्मचारियों पर गर्व है जिन्होंने अपनी सतर्कता से किसी भी अप्रिय घटनाओं की संभावना को रोकने में मदद की।