January 23, 2025

रतलाम / दो पहिया वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,छोटुभाई की बगीची में छुपाते थे चोरी किये हुए वाहन ,07 वाहन जब्त

rtm thif

रतलाम,27 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। जिले में हो रही लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिती कटारे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी । गठित टीम द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर स्थान व समय बदलकर वाहन चैकिंग कराई गई |

जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर संदीग्ध जयप्रकाश पिता मदनलाल माली उम्र 42 साल नि.वायर वाक्स पानी की टंकी के पास प्रतापगढ राजस्थान को पकडा गया। पकडे गये संदिग्ध जयप्रकाश से हिमत अमली से पूछताछ करते थाना सर्कल मे से बाइक चोरी करना बताया तथा उक्त मोटर सायकिलो को अपने गाँव घर के पास, रामगढ,छोटुभाई की बगीची रतलाम पर छुपाकर बेंचने हेतु रखना बताया गया तथा एक वाहन को रफीक पिता रईश खान जाति मुसलमान उम्र 30 साल नि. कच्ची बस्ती प्रतापगढ राजस्थान को बेचना बताया जिसको हिरासत मे लेकर उक्त वाहन को बरामद किया गया।

आरोपियों द्वारा बताये स्थानो से चोरी गई 06 स्कुटीया एवं मोटर साईकिल किमती लगभग 04 लाख 30 हजार रुपये की बरामद की गई। उक्त वाहनो की जांच करते उक्त वाहन थाना माणकचौक रतलाम के अलग अलग अपराधो मे चोरी होना पाया गया। आरोपी जयप्रकाश सुबह के समय मे पैदल पैदल पुरे बाजार मे घुमकर उन दो पहिये वाहन की रैकी करता था जिन गाडियो मे चांबी लगी रहती थी उन वाहनो को मौका देखकर उन्हे चोरी कर ले जाता था ।

जप्त मोटरसायकलो की सूची
क्र.

MP43EB6578
583/2023 धारा 379 भा.द.वि.
एक्टीवा स्कुटी
65000/-

2
MP43ED7260
388/2023 धारा 379 भा.द.वि.
सुजुकी एक्सेस
65000/-

3
MP43ED8502
134/2023 धारा 379 भा.द.वि.
एक्टीवा स्कुटी
65000/-

4
MP43EA5499
15/2022 धारा 379 भा.द.वि.
एक्टीवा स्कुटी
55000/-

5
MP43DS9995
47/2022 धारा 379 भा.द.वि.
जुपीटर स्कुटी
50000/-

6
MP43EC1092
256/2020 धारा 379 भा.द.वि.
होण्डा एक्टीवा स्कुटी
60000/-

7
MP43DY0522
356/2023 धारा 379 भा.द.वि.
होण्डा मोटरसाईकिल लिवो
70000/-

You may have missed