महज दो दिनों में पकडे गए मेडीकल कालेज परिसर से स्कूटी चुराने वाले दो आरोपी, स्कूटी भी बरामद
रतलाम,27नवंबर (इ खबरटुडे)। मेडीकल कालेज परिसर से विगत 25 नवंबर को चुराई गई एक स्कूटी को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने महज दो दिनों के भीतर बरामद कर लिया है। स्कूटी चुराने वाले दो आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विगत 25 नवंबर को मेडीकल कालेज की वाहन पार्किंग से एक नीले रंग की एक्सेस स्कूटी क्र.एमपी 43 झेडडी 6888 को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे। वाहन मालिक नईम पिता अनिस खोखर नि. सूरजमल जैन नगर ने पहले तो गाडी को इधर उधर तलाश किया और जब गाडी नहीं मिली तो औद्योगिक क्षेत्र थाने पर पंहुच कर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादी नईम की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
जांच के दौरान घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो अज्ञात संदेही स्कूटी चुराते हुए नजर आए। पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर मुखाबिर सूचना के आधार पर रविवार को मांगीलाल पिता भेरुलाल खारोल 38 नि. ईश्वर नगर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चुराई गई स्कूटी बरामद कर ली।
पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके साथी यशवन्त पिता संजय खटिक 23 नि.ईश्वर नगर को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यशवन्त के घर से चोरी में प्रयुक्त की गई स्कूटी भी जब्त कर ली है। पुलिस के अनुसार दोनो आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
चोरी की वारदात को मात्र दो दिनों में सुलझाने में निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, सहा. उप.निरी. गिरधारी लाल परमार, प्र0आर0 802 धीरज गावड़े, आर0 765 प्रवेश भूरिया की सराहनीय भूमिका रही है।