June 30, 2024

branded company/रतलाम /ब्रांडेड कंपनी की पैकिंग में नकली लाइटर को वारंटी कार्ड के साथ बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,18 जून (इ खबरटुडे)। जिले में प्रोडक्ट पैकेजिंग और साज सज्जा कर नकली सामग्री बेचने वाले गिरोह सक्रिय हो चुके है। इस गिरोह के सदस्य किसी भी ब्रांडेड प्रोडक्ट की पैकिंग में नकली सामग्री बेचने का कार्य करते है। इस बीच रतलाम पुलिस ने सूचना मिलने पर इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनमे से एक आरोपी रतलाम निवासी है और दूसरा गुजरात का है।

मामले की जांच कर रहे दो बत्ती थाने पर पदस्थ उप-निरीक्षक मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को अजय पिता संतोष कुमार देवलिया 37 वर्षीय निवासी विदिशा से आवेदन के माध्यम से सूचना मिली थी कि रतलाम रेलवे स्टेशन गोदाम की गली के ओर एक ऑटो क्रमांक MP43K 3701 खड़ा है जिसमे उनकी कंपनी प्रेस्टीज की पैकिंग में दो आरोपी नकली लाइटर ले कर जाने वाले और उन्हें शहर में बेचना चाहते है। अजय कुमार प्रेस्टीज कंपनी में जांच अधिकारी के रूप पदस्थ है।

अजय कुमार की निशानदेही पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस ने एक ऑटो में प्रेस्टीज कंपनी की पैकिंग में नकली लाइटर को गारंटी कार्ड के साथ बेचने की फिराक में बैठे मोहम्मद सईद खा उर्फ़ साहिल पिता शरीफ खा मेव 18 वर्षीय निवासी काजीपुरा तथा आरिफ पिता नामालून निवासी आणन्द गुजरात को हिरासत में लिया। इस बीच पुलिस को आरोपी के पास से कंपनी की पैकिंग में 475 नकली लाइटर को दो साल के वारंटी कार्ड मिले। आरोपी ने कम्पनी के नाम के आगे जैन हाई अंकित कर रखा था। पुलिस द्वारा जब्त माल की कीमत करीब 83 हजार रूपये से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी नकली सामग्री को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ 51,63 कापीराईट अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

You may have missed